साउथर्न सिनेमा: पहलगाम आतंकी हमले से आहत अल्लू अर्जुन-पवन कल्याण समेत अन्य साउथ एक्टर्स, बताया ‘काला दिन’

पहलगाम आतंकी हमले से आहत अल्लू अर्जुन-पवन कल्याण समेत अन्य साउथ एक्टर्स, बताया ‘काला दिन’
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड के साथ ही साउथ सिनेमा के सितारे आहत नजर आए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को चिरंजीवी ने ‘हृदय विदारक’ बताया तो, वहीं अभिनेता महेश बाबू ने इसे ‘ब्लैक डे’ कहा।

हैदराबाद, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड के साथ ही साउथ सिनेमा के सितारे आहत नजर आए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को चिरंजीवी ने ‘हृदय विदारक’ बताया तो, वहीं अभिनेता महेश बाबू ने इसे ‘ब्लैक डे’ कहा।

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री-अभिनेता पवन कल्याण ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र के बैसरन, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर से मैं बहुत दुखी हूं, जिसे अक्सर "मिनी स्विट्जरलैंड" के नाम से जाना जाता है। 27 निर्दोष पर्यटकों की मौत और 20 अन्य के घायल होने की घटना भयानक है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।“

पवन कल्याण ने आगे लिखा कि आतंकवाद गंभीर और चिंता का विषय है। आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों के बावजूद, ऐसी घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं। मैं जम्मू-कश्मीर सरकार, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आग्रह करता हूं कि वे केंद्रीय बलों के साथ पूर्ण समन्वय सुनिश्चित करें और पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएं।“

हमारा देश और इसके सभी नागरिक आतंकवादी खतरों को खत्म करने और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई किसी भी निर्णायक कार्रवाई का पूरा समर्थन करेंगे।“

‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन ने पहलगाम हमले पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “पहलगाम हमले से दिल टूट गया है। यह बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहां के लोग बहुत विनम्र हैं। पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दे। यह दिल तोड़ने वाली खबर है।“

अभिनेता महेश बाबू ने एक्स पर लिखा, “एक काला दिन…पहलगाम में हुए हमले से बहुत दुखी हूं। आशा है कि हमें ऐसी क्रूरता के खिलाफ एक साथ खड़े होने की ताकत मिलेगी। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवारों के साथ हैं।“

घटना को हृदय विदारक बताते हुए अभिनेता चिरंजीवी ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों और पर्यटकों की हत्या करने वाला यह जघन्य हमला भयावह और हृदय विदारक है। यह क्रूरता का एक अक्षम्य कृत्य है।“

उन्होंने आगे लिखा, “मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं। उन्हें जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। उनके लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं।“

जूनियर एनटीआर ने संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। शांति और न्याय के लिए प्रार्थना करता हूं।“

नेचुरल स्टार नानी ने बताया कि वह इस घटना से आहत हैं और कुछ भी बोलने में असमर्थ हैं। उन्होंने लिखा, “तीन महीने पहले हम वहां गए थे। 200 से ज्यादा लोगों की टीम ने लगभग 20 दिन वहां बिताए। पहलगाम खूबसूरत और एक सपने जैसी जगह है। वो जगह, वहां के लोग शानदार हैं। दिल टूट गया और बोलने में असमर्थ हूं। क्यों?"

राम चरण ने लिखा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले से स्तब्ध और दुखी हूं। ऐसी घटनाओं का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मेरी प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2025 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story