राजनीति: खड़गे का भाषण कांग्रेसी मानसिकता का परिचायक जेपी नड्डा

खड़गे का भाषण कांग्रेसी मानसिकता का परिचायक  जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए भाषण की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि खड़गे का भाषण कांग्रेसी मानसिकता का परिचायक है, जो जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से कटा रहने देना चाहते थे।

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए भाषण की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि खड़गे का भाषण कांग्रेसी मानसिकता का परिचायक है, जो जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से कटा रहने देना चाहते थे।

जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "एक और दिन, कांग्रेस का एक और रत्‍न ! खड़गे उस कांग्रेसी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं, जो पार्टी चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर शेष भारत से कटा रहे। उन्हें यह भी नहीं पता कि जिस अनुच्छेद की बात हो रही है, वह अनुच्छेद 370 है, 371 नहीं।"

नड्डा ने मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने को राष्ट्रीय गौरव का मुद्दा बताते हुए उन्होंने आगे कहा, "जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहेगा और अनुच्छेद 370 को हटाना राष्ट्रीय गौरव और भारत की एकता और अखंडता से बहुत जुड़ा हुआ है। कांग्रेस ऐसी भावनाओं को कभी नहीं समझेगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 April 2024 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story