राजनीति: बिहार के लखीसराय में महागठबंधन के कैंडल मार्च में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज

बिहार के लखीसराय में महागठबंधन के कैंडल मार्च में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज
बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में पहलगाम हमले के विरोध में महागठबंधन द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कैलाश प्रसाद सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

लखीसराय, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में पहलगाम हमले के विरोध में महागठबंधन द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कैलाश प्रसाद सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के विरोध में महागठबंधन की ओर से शनिवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। लखीसराय में मार्च के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने का वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि आईएएनएस इस वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को बताया कि कार्यक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ की गई है। कार्यक्रम के मूल वीडियो का अवलोकन किया गया है। कैंडल मार्च के दौरान सभी जगह "पाकिस्तान मुर्दाबाद" का नारा लगाया गया, जहां का वीडियो वायरल हुआ है, वहां एक जगह एक बार "पाकिस्तान जिंदाबाद" का नारा लगाया गया है। इसके बाद अन्य साथियों ने जब टोका तो सुधार कर "पाकिस्तान मुर्दाबाद" का नारा लगाया गया।

उन्होंने बताया कि मूल वीडियो को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसा करने का किसी का इरादा नहीं था। एक बार केवल गलत नारा लगा है, जिसे एडिट कर वायरल वीडियो में बार-बार दिखाया गया है। मूल वीडियो को कहां से एडिट कर वायरल किया गया, इसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को लेकर प्रशासनिक पूर्वानुमति की भी जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक व्यक्ति कैलाश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कैलाश सिंह भाकपा नेता हैं। इस बीच, बिहार भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राजद का असली चेहरा फिर बेनकाब। लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास और उपाध्यक्ष प्रेमसागर यादव के नेतृत्व में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के लगाए गए नारे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 April 2025 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story