क्रिकेट: मुंबई के कप्तान हार्दिक ने कहा, गेंदबाजी भी करूंगा और सभी 14 मैच खेलूंगा
मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च, 2024 से खेला जाएगा। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने मैदान पर अपने कमबैक को लेकर हुंकार भरी है। हार्दिक इस साल अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से चोट से उबर रहे इस स्टार ऑलराउंडर ने धमाकेदार कमबैक का 'शंखनाद' किया है।
हार्दिक पंड्या, जो अक्टूबर में विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बाद से मैदान से बाहर थे। अब पूरी तरह से फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं।
उन्होंने सोमवार को अपने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह आईपीएल के दौरान सभी 14 मैच खेलेंगे। साथ ही टीम को जितनी जरूरत होगी उतनी गेंदबाजी भी करेंगे।
हार्दिक ने कहा, "मैं अक्टूबर में विश्व कप के दौरान चोटिल हो गया था और शुरू में लगा कि यह मामूली चोट है और मैं कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मुझे पूरी तरह फिट होने में समय लगा।"
पांड्या ने कहा कि वह अब पूरी तरह से फिट हैं और उस फ्रेंचाइजी के लिए अपना योगदान देने के लिए उत्सुक हैं जिसके साथ उन्होंने 2015 में अपना आईपीएल करियर शुरु किया था।
हार्दिक ने कहा, "मैं आईपीएल में गेंदबाजी करूंगा। मैं चोट से पूरी तरह उबर चुका हूं और मैं बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।"
पांड्या ने कहा कि अगले कुछ महीनों तक उनका ध्यान केवल मुंबई इंडियंस और आईपीएल पर रहेगा और वह इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोचेंगे।
उन्होंने कहा कि वह टी20 विश्व कप के लिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोई भी मैच नहीं छोड़ेंगे, जो आईपीएल खत्म होने के पांच दिन बाद शुरू होगा।
पांड्या ने कहा, "मैंने आईपीएल में शायद ही कभी कोई मैच मिस किया हो और इसलिए मैं इस सीजन के सभी 14 मैच खेलूंगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2024 6:23 PM IST