खेल: कोहली और पाटीदार के अर्धशतकों से आरसीबी का 221/5 का विराट स्कोर

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) के शानदार अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने फिल साल्ट को पारी की दूसरी गेंद पर गंवाया लेकिन विराट ने देवदत्त पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की बड़ी साझेदारी की। पडिक्कल ने 22 गेंदों पर 37 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए।
विराट ने अपनी पारी को बढ़ाना जारी रखा और कप्तान पाटीदार की साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। विराट अपनी शानदार पारी खेलने के बाद 15वें ओवर में विपक्षी कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार बने। विराट ने 42 गेंदों पर 67 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए। पांड्या ने इसी ओवर में लियाम लिविंग्स्टन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया।
पाटीदार ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पाटीदार 32 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाने के बाद 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। जितेश शर्मा ने आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का मारा। जितेश ने मात्र 19 गेंदों में दो चौके और चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 40 रन ठोके। पाटीदार और जितेश ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़कर आरसीबी को 200 के पार पहुंचा दिया।
मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 57 रन पर दो विकेट और पांड्या ने 45 रन पर दो विकेट लिए। बुमराह ने लम्बे समय बाद टीम में वापसी करते हुए चार ओवर में 29 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 April 2025 9:40 PM IST