राजनीति: फरवरी के अंत में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी मोहन यादव
![फरवरी के अंत में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी मोहन यादव फरवरी के अंत में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी मोहन यादव](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202501243308513.jpg)
भोपाल, 26 जनवरी (आईएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रेस वार्ता में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भोपाल के राजधानी बनने के बाद यह यहां होने वाले सबसे बड़े आयोजनों में से एक है।
मोहन यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने वाला है। यह 24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को शिरकत करेंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि यह समिट पहली बार हमारे यहां हो रहा है। भोपाल के राजधानी बनने के बाद यह यहां होने वाले सबसे बड़े आयोजनों में से एक है।"
उन्होंने कहा, "यह आयोजन होने से पहले जितने बड़े स्थान का चयन होना चाहिए था, जितनी चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए था, हम वह सारा ध्यान रख रहे हैं। मुझे इस बात का बहुत संतोष है कि 30 से अधिक देशों ने इसमें शामिल होने की सहमति दे दी है। कुल मिलाकर मुख्य उद्घाटन में तीन हजार लोग और पूरे कार्यक्रम में 15 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।"
उन्होंने बताया कि इस समिट में कई विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 'एक जिला, एक उत्पाद' की अनूठी प्रदर्शनी इसका आकर्षण केंद्र बनेगी। इसके अलावा यहां की आदिवासी जिंदगी से परिचित होने के लिए यह स्थान एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। मध्य प्रदेश देश का सबसे ज्यादा आदिवासियों वाला देश है। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हम आदिवासी अंचल को पूरे विश्व के सामने रखें। यह कार्यक्रम हमारे लिए आनंद का विषय है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Jan 2025 10:10 PM IST