अपराध: कनाडा में भारतीय छात्रा का मिला शव, 25 अप्रैल से थी लापता

ओटावा, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कनाडा में चार दिनों से लापता एक भारतीय छात्रा रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाई गई। यह जानकारी ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने दी।
पंजाब के डेरा बस्सी निवासी आप नेता देविंदर सिंह की बेटी वंशिका उच्च शिक्षा के लिए ढाई साल पहले ओटावा गई थी।
कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका की मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मामले को स्थानीय अधिकारियों के सामने उठाया गया और पुलिस के अनुसार वह जांच कर रही है।
उच्चायोग ने कहा कि वह हर संभव मदद प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिजनों और स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ निकट संपर्क में हैं।
ओटावा के हिंदू समुदाय की ओर से ओटावा पुलिस सर्विस को लिखे पत्र के मुताबिक वंशिका 25 अप्रैल को लापता हुई थी।
इसके बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि वह एक भारतीय छात्रा के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों और भारतीय-कनाडाई समुदाय के संगठनों के संपर्क में है।
पत्र के अनुसार वंशिका शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 की शाम से लापता है। वह रात 8 से 9 बजे के बीच किराये का कमरा देखने के लिए 7 मैजेस्टिक ड्राइव से अपने घर से निकली थी। उसी रात करीब 11:40 बजे उसका फोन बंद हो गया। अगली सुबह वह एक जरूरी परीक्षा में भी शामिल नहीं हुई। परिवार और दोस्तों ने उसे ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
पत्र में लिखा गया कि हम बहुत चिंतित हैं और सच कहें तो सबसे बुरा होने का डर लग रहा है। ओटावा का हिंदू समुदाय बहुत परेशान है और हर घंटे चिंता बढ़ती जा रही है। हम आपसे इस मामले में खास ध्यान देने और मदद करने की अपील करते हैं। हम ओटावा पुलिस से निवेदन करते हैं कि इस मामले को प्राथमिकता दें, जरूरी संसाधन लगाएं और जांच को तेजी से आगे बढ़ाएं। समय पर गंभीर कार्रवाई वंशिका को सुरक्षित वापस लाने में बड़ा फर्क डाल सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2025 2:25 PM IST