राष्ट्रीय: नोएडा 2.34 करोड़ की लागत से चमकेगी गोदावरी मार्केट की तस्वीर, सीईओ ने किया निरीक्षण

नोएडा, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने मंगलवार को सेक्टर-37 स्थित गोदावरी मार्केट का निरीक्षण किया और वहां चल रहे नवीनीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, संबंधित वरिष्ठ प्रबंधक, वर्क सर्किल के अधिकारी एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
प्राधिकरण द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों को अधिक आकर्षक एवं नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए चरणबद्ध ढंग से सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में गोदावरी मार्केट का भी कायाकल्प किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान डॉ. लोकेश ने मार्केट में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अंधेरा रहता है, वहां अतिरिक्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही, मार्केट के पीछे स्थित खाली स्थान को स्वच्छ कर स्ट्रीट के रूप में विकसित करने के निर्देश भी दिए, जहां निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई गई।
गौरतलब है कि गोदावरी बाजार लगभग 40 वर्ष पुराना है, जिसमें भूतल पर 38 दुकानें और पांच कियोस्क हैं। प्रथम तल पर पांच हॉल मौजूद हैं। यह बाजार स्थानीय निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं।
दुकानदारों की सुविधा और अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा बाजार का नवीनीकरण एवं फसाड इम्प्रूवमेंट का कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना के लिए 2.34 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाला अनुबंध किया गया है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्य की गति और गुणवत्ता में कोई कमी न रहे और इसे आगामी 30 जून तक हर हाल में पूर्ण किया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2025 8:20 PM IST