बाजार: मार्केट आउटलुक दिल्ली चुनाव के नतीजे, महंगाई समेत वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगी बाजार की चाल

मार्केट आउटलुक दिल्ली चुनाव के नतीजे, महंगाई समेत वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगी बाजार की चाल
अगला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम होने वाला है। तिमाही नतीजे, महंगाई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी। इसके अलावा दिल्ली चुनावों के नतीजों पर भी बाजार का रिएक्शन देखने को मिल सकता है।

मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। अगला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम होने वाला है। तिमाही नतीजे, महंगाई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी। इसके अलावा दिल्ली चुनावों के नतीजों पर भी बाजार का रिएक्शन देखने को मिल सकता है।

शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित किए गए थे। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है।

जानकारों का कहना है कि भाजपा की इस जीत का बाजार पर सकारात्मक असर होगा।

इसके अलावा अगले हफ्ते निवेशकों की निगाहें महंगाई और इंडस्ट्रियल आउटपुट पर भी होंगी, जो कि 12 फरवरी को जारी किए जाएंगे।

जनवरी में महंगाई दर कम होकर 4.69 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो कि पिछले महीने 5.22 प्रतिशत पर थी। वहीं, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन वृद्धि कम होकर 4.1 प्रतिशत रह सकती है, जो कि इससे पहले 5.2 प्रतिशत थी।

अगले हफ्ते आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, वोडाफोन आइडिया, एचएएल और मुथूट फाइनेंस वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।

बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बिकवाली जारी रखी और बाजार से 8,852 करोड़ रुपये निकाले। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,449 करोड़ रुपये निवेश किए थे।

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया का कहना है कि निफ्टी में बीते हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, यह लगातार दूसरे हफ्ते सकारात्मक बंद होने में कामयाब रहा है। मजबूती के लिए निफ्टी का 23,450 और 23,500 के ऊपर रहना जरूरी है।

3 से 7 फरवरी के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 77,860 और निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 23,559 पर बंद हुआ। बाजार के बढ़ने की वजह बजट में इनकम टैक्स में छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती को माना जा रहा है।

वैश्विक स्तर पर भी कई आंकड़ों पर निवेशकों की निगाहें होंगी। इसमें अमेरिका का महंगाई डेटा, यूके जीडीपी डेटा और चीन में जारी होने वाले महंगाई के आंकड़े हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Feb 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story