सिनेमा: ‘तनाव 2’ की शूटिंग के दौरान कश्मीरियों ने शूटिंंग के अनुभव को बनाया खास मानव विज

‘तनाव 2’ की शूटिंग के दौरान कश्मीरियों ने शूटिंंग के अनुभव को बनाया खास  मानव विज
जल्‍द ही ओटीटी सीरीज 'तनाव' के दूसरे सीजन में नजर आने वाले अभिनेता मानव विज शो की शूटिंग के दौरान कश्मीर में स्थानीय लोगों से मिले प्‍यार के लिए खुलकर बात करते नजर आए।

मुंबई, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। जल्‍द ही ओटीटी सीरीज 'तनाव' के दूसरे सीजन में नजर आने वाले अभिनेता मानव विज शो की शूटिंग के दौरान कश्मीर में स्थानीय लोगों से मिले प्‍यार के लिए खुलकर बात करते नजर आए।

शो की शूटिंग कश्मीर की शानदार जगहों पर की गई है। इसके सभी कलाकारों ने अपने काम से सीरीज में जान डाल दी है। वहीं अभिनेता मानव विज भी इसमें एक खास भूमिका में नजर आने वाले है।

कश्मीर की वादियों में शो की शूटिंग करने को लेकर बात करते हुए मानव ने कहा, "शूटिंग का हर एक दिन बेहद खास था। कश्मीर में पहलगाम मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। यह जगह बेहद ही खूबसूरत है। यह मेरे दिल में एक खास जगह रखता है।

उन्होंने वहां स्थानीय लोगों की गर्मजोशी और मेहमान नवाजी के लिए भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन लोगों की वजह से ही वहां शूटिंंग का अनुभव बेहद खास रहा।

उन्होंने आगे बताया, “स्थानीय लोग बेहद मददगार थे। उनके सहयोग के बिना हम इसकी शूटिंग बेहतर तरीके से नहीं कर पाते। मैं वहां के स्‍थानीय लोगों से मिले प्‍यार और उनकी भावना को सलाम करता हूं।''

अभिनेता वहां की स्थानीय संस्कृति के साथ वहां के स्वादिष्ट कश्मीरी व्यंजनों के बारे में भी बात करते नजर आए।

कश्मीर के जायकों का लुत्फ उठाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “कश्मीरी व्यंजनों, खासकर राजमा और मटन के जायके मेरे पसंदीदा बन गए हैं। इसकी खुशबू ऐसी है जैसी मैंने पहले कभी महसूस नहीं की”।

अभिनेता ने कश्मीर से बेहतरीन कालीन लेकर आए। उन्होंने कहा कि कश्मीर अपने शानदार कालीनों के लिए प्रसिद्ध है, और मुझे खुशी है कि मेरे पास भी अब यह है।''

एप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और सुधीर मिश्रा और ई. निवास द्वारा निर्देशित, 'तनाव' इजरायली सीरीज 'फौदा' का आधिकारिक भारतीय रीमेक है।

इस शो में गौरव अरोड़ा, सत्यदीप मिश्रा, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, कबीर बेदी, साहिबा बाली, एकता कौल, सोनी राजदान और सुखमणि सदाना भी हैं।

'तनाव' का दूसरा सीजन 6 दिसंबर से सोनी लिव पर प्रसारित होने के लिए तैयार है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2024 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story