ओटीटी: ‘स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी’ सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ में नजर आएंगे कुशा कपिला और दिव्येंदु

‘स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी’ सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ में नजर आएंगे कुशा कपिला और दिव्येंदु
प्रेम मिस्त्री द्वारा निर्देशित "स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी" सीरीज 'लाइफ हिल गई' में कुशा कपिला और दिव्येंदु नजर आएंगे।

मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। प्रेम मिस्त्री द्वारा निर्देशित "स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी" सीरीज 'लाइफ हिल गई' में कुशा कपिला और दिव्येंदु नजर आएंगे।

अपकमिंग सीरीज में कुशा को कल्कि और दिव्येंदु को देव के किरदार में दिखाया गया है। उनके साथ इसमें विनय पाठक, मुक्ति मोहन और अन्य लोग भी शामिल हैं।

दिव्येंदु ने कहा कि वह 'लाइफ हिल गई' के साथ अपनी कॉमेडी से दर्शकों को एक और सरप्राइज देना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ''जब आप 'लाइफ हिल गई' देखेंगे तो आपको अपने भाई-बहनों के साथ झगड़े, प्यार और नफरत का रिश्ता और भाई-बहनों के बीच होने वाली लड़ाई की याद आएगी। हमने इसकी शूटिंग का भरपूर आनंद लिया और मुझे यकीन है कि स्क्रीन पर भी वैसा ही होगा और हम आप सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।''

कुशा ने अपने किरदार कल्कि के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ''मुझे 'लाइफ हिल गई' की स्क्रिप्ट और कलाकारों ने बेहद प्रभावित किया। ऐसे कलाकारों के साथ काम करना जिन्‍हें बेहद प्यार किया जाता है एक सपने के सच होने जैसा है। साथ ही मुझे इसमें अपना किरदार कल्कि भी बेहद पसंद आया, जो बेहद ईमानदार और देखने लायक है।''

सीरीज का निर्माण हिमश्री फिल्म्स की आरुषि निशंक ने किया है, इसका निर्देशन प्रेम मिस्त्री ने किया है। जसमीत सिंह भाटिया ने इसे लिखा है।

हिमश्री फिल्म्स की निर्माता आरुषि निशंक ने कहा, ''सीरीज 'लाइफ हिल गई' एक कॉमेडी-ड्रामा है। हमारा उद्देश्य एक ऐसी दुनिया की रचना थी जो भरोसेमंद, हल्की-फुल्की हो।

"इसके साथ ही उत्तराखंड से होने के कारण मैं हमेशा इस राज्य की सुंदरता को दुनिया को दिखाना चाहता थी और यह शो उत्तराखंड के स्वर्ग की एक झलक मात्र है।''

सीरीज के बारे में निर्देशक प्रेम मिस्त्री ने कहा, ''शो 'लाइफ हिल गई' एक हार्टलैंड ड्रामा है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। इसमें भाई-बहनों के बीच का भावनात्मक संबंध दिखाया गया है।''

'लाइफ हिल गई' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2024 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story