राष्ट्रीय: पालघर में पश्चिम रेलवे के तीन सिग्नल कर्मचारी मुंबई लोकल ट्रेन की चपेट में आए, मौत (लीड-1)
पालघर (महाराष्ट्र), 23 जनवरी (आईएएनएस)। एक चौंकाने वाली घटना में पश्चिम रेलवे के सिग्नलिंग विभाग के तीन कर्मचारी पीक आवर्स के दौरान वसई स्टेशन के पास एक उपनगरीय लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर के अनुसार, मृतकों में भायंदर में मुख्य सिग्नलिंग इंस्पेक्टर वासु मित्रा, वसई में इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर सोमनाथ यू. लैम्बुट्रे और एक सहायक सचिन वानखेड़े शामिल हैं। ये सभी मुंबई डिवीजन से थे।
सोमवार शाम कुछ सिग्नलिंग प्वाइंट फेल हो गये थे। तीनों देर रात उन्हें ठीक करने गए थे।
रात करीब 8.55 बजे तीनों अधिकारी अप स्लो लाइन पर वसई रोड और नायगांव स्टेशन के बीच गुजर रही एक उपनगरीय लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर सुनते ही, पश्चिम रेलवे मंडल रेल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद दी। साथ ही इस त्रासदी की पूरी जांच के आदेश दिए।
पश्चिम रेलवे ने तत्काल राहत के रूप में प्रति परिवार 55 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया है, और आगे की अनुग्रह राशि और अन्य भुगतान/बकाया 15 दिन के भीतर सभी मृत कर्मचारियों के परिवारों को वितरित कर दिए जाएंगे।
ठाकुर ने कहा कि मित्रा का परिवार लगभग 1.24 करोड़ रुपये का हकदार था, जबकि लंबुतरे और वानखेड़े के परिवारों को लगभग 40-40 लाख रुपये मिलेंगे।
अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, तीन कर्मचारियों के अन्य आधिकारिक निपटान बकाया का भुगतान भी परिवार के सदस्यों को किया जाएगा और यह प्रक्रियाधीन है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2024 5:07 PM IST