मनोरंजन: आईएएनएस रिव्यू धारा-370 का सच पर्दे पर लाने में सफल रही यामी गौतम की फिल्‍म 'आर्टिकल 370'

आईएएनएस रिव्यू  धारा-370 का सच पर्दे पर लाने में सफल रही यामी गौतम की फिल्‍म आर्टिकल 370
'आर्टिकल 370' के निरस्त होने से पहले दशकों तक कश्मीर के लोगों की हालत पर किसी की नजर नहीं गई। केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को विवादास्पद संवैधानिक प्रावधान को निरस्त कर दिया था। 'आर्टिकल 370' हटाया गया, इसकी तो जानकारी सभी को है, लेकिन इसके पीछे क्‍या तैयारियां रही, इसके बारे में देश की जनता को पता नहीं है।

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। 'आर्टिकल 370' के निरस्त होने से पहले दशकों तक कश्मीर के लोगों की हालत पर किसी की नजर नहीं गई। केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को विवादास्पद संवैधानिक प्रावधान को निरस्त कर दिया था। 'आर्टिकल 370' हटाया गया, इसकी तो जानकारी सभी को है, लेकिन इसके पीछे क्‍या तैयारियां रही, इसके बारे में देश की जनता को पता नहीं है।

निर्देशक आदित्य सुहास जंभाले की 'आर्टिकल 370' इसी पर आधारित है। इसमें एक्‍ट्रेस यामी गौतम धर मुख्‍य भूमिका में हैं।

निर्देशक आदित्य सुहास जंभाले की ढाई घंटे लंबी फिल्म हमें घाटी में होने वाली हिंसा और अशांति के बारे में पूरी जानकारी देती है, जिसके कारण कई लोगों की जान चली गई। फिल्म का लगभग आधा हिस्सा उग्रवाद और शांति को बाधित करने वाले चरमपंथियों और अलगाववादियों की भूमिका पर केंद्रित है।

जंभाले की अच्छी तरह से तैयार की गई कहानी में काल्पनिक पात्रों सहित कई काल्पनिक चीजें दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। हममें से जो लोग संविधान और उसके इतिहास के बारे में बहुत कम जानते हैं, उन्‍हें इससे काफी जानकारी मिलेगी। साथ ही वह राजनीतिक इतिहास और जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति पर ध्यान देंगे।

इंटेलिजेंस एजेंट जूनी हक्सर (यामी गौतम) कश्मीरी हैं और नौकरशाह राजेश्वरी स्वामीनाथन (प्रिया मणि) के साथ मिलकर काम करती हैं। उनके मिशन में उन्हें किसी और का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री (अरुण गोविल) और गृह मंत्री (किरण करमरकर) का समर्थन प्राप्त है।

जूनी हक्सर एक खुफिया मिशन पर होती हैं। वह अपने सीनियर खावर (अर्जुन राज) की परमिशन के बगैर आतंकी कमांडर बुरहान वानी का एनकाउंटर कर देती हैं। उसके बाद कश्मीर में हिंसा और अस्थिरता फैल जाती है।

इस बवाल का ठीकरा जूनी के सिर पर फोड़ा जाता है। उसे कश्मीर और उसकी स्पेशल इंटेलिजेंस की ड्यूटी से हटाकर दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

वह 'आर्टिकल 370' को निरस्त करने की नींव रखने के लिए एक जबरदस्त ताकत साबित होती हैं।

फिल्‍म में कई इतिहास में हुई चीजों को भी दिखाया गया है, जिनमें जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले एक महत्वपूर्ण खंड की उपधारा को खत्म करना भी शामिल है।

फिल्‍म में 'आर्टिकल-370' को हटाने की पॉलिटिकल तैयारी से लेकर कश्मीर में भ्रष्ट नेता और अलगाववादियों का सामना कर घाटी की तस्‍वीर भी दिखाई गई है।

फिल्‍म में कश्मीरी पंडितों के पलायन, पथराव की घटनाएं, हत्याएं, पाकिस्तान से आतंकवादियों की मिलीभगत आदि कुछ घटनाओं पर भी प्रकाश डाला गया है।

फिल्‍म में अरुण गोविल पीएम नरेंद्र मोदी और किरण कर्माकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म : आर्टिकल 370

कलाकार : यामी गौतम धर, अरुण गोविल, प्रियामणि

निर्देशक : आदित्य सुहास जंभाले

छायांकन : सिद्धार्थ वसंत

अवधि : 160 मिनट

आईएएनएस रेटिंग : ***

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Feb 2024 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story