बॉलीवुड: शानदार है ‘बैदा’, आम तौर पर भारतीय सिनेमा में नहीं देखी ऐसी फिल्में हितेन तेजवानी

शानदार है ‘बैदा’, आम तौर पर भारतीय सिनेमा में नहीं देखी ऐसी फिल्में  हितेन तेजवानी
अभिनेता हितेन तेजवानी ने अपनी अपकमिंग साइंस-फिक्शन फिल्म ‘बैदा’ पर बात की। तेजवानी ने बताया कि उनकी फिल्म शानदार है और ऐसी फिल्में आम तौर पर भारतीय सिनेमा में बड़े पर्दे पर नहीं दिखती हैं।

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता हितेन तेजवानी ने अपनी अपकमिंग साइंस-फिक्शन फिल्म ‘बैदा’ पर बात की। तेजवानी ने बताया कि उनकी फिल्म शानदार है और ऐसी फिल्में आम तौर पर भारतीय सिनेमा में बड़े पर्दे पर नहीं दिखती हैं।

फिल्म के बारे में हितेन ने कहा, “‘बैदा’ एक अनोखी फिल्म है, ऐसी फिल्म आम तौर पर भारतीय सिनेमा में बड़े पर्दे पर नहीं देखी जाती। हालांकि, इसमें साइंस-फिक्शन जैसे दिलचस्प तत्व हैं। ‘बैदा’ की कहानी आकर्षक है और यह कहानी ही फिल्म का असली हीरो है।”

‘बैदा’ में निभाए गए अपने किरदार को लेकर हितेन ने कहा, “फिल्म में मैं जो किरदार निभा रहा हूं, उसमें एनर्जी के साथ इमोशंस हैं और यह फिल्म के बेसिक प्लॉट (कथानक) को बनाने में महत्वपूर्ण है।”

फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में भी हुई है। इस बारे में अभिनेता ने कहा, “गोरखपुर के पास एक गांव में कुछ बेहतरीन हाथ से बने सेट पर शूटिंग करना बहुत मजेदार था। मुझे यकीन है कि मेरे परिवार और दोस्तों के साथ दर्शक सिनेमा हॉल में ‘बैदा’ को देखकर रोमांचित होंगे और एक ऐसी कहानी का अनुभव करेंगे जो पहले कभी नहीं देखी गई।”

हिंदी पट्टी में भारत की पहली साई-फाई थ्रिलर बनाने के पीछे की कुछ जानकारी शेयर करते हुए निर्माता पुनीत ने कहा, “हमने स्थानीय कारीगरों और विशेषज्ञों को तीन मंजिल वाली झोपड़ी बनाने के लिए शामिल किया, जो बिना किसी मेटल का उपयोग किए लगभग 600 किलोग्राम वजन उठा सकती है। ‘बैदा’ को सभी एज ग्रुप के लोग पसंद करेंगे।”

फिल्म में सुधांशु मुख्य अभिनेता की भूमिका में हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। उन्होंने कहा, “‘बैदा’ एक भ्रम की दुनिया है, जहां एक आदमी जीवन और मृत्यु के दुष्चक्र में फंस जाता है। उसके साथ होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं और उसके रास्ते में आने वाले किरदारों ने मिलकर इस कहानी को बुना है जो समय और आयामों के दायरे से परे है। 'बैदा' के साथ मैंने अपने प्रशंसकों से दो घंटे के मनोरंजन और रोमांच के एक बेहतरीन मिश्रण का वादा किया है। मुझे यकीन है कि दर्शक इसे देखकर खुश होंगे।”

गोरखपुर के पास एक छोटे से गांव में शूट की गई 'बैदा' 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story