बॉलीवुड: पंजाबी फिल्म ‘शाहकोट’ के पोस्टर में फ्लाइट का इंतजार करते दिखे गुरु रंधावा
मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाबी, भांगड़ा, इंडी-पॉप और बॉलीवुड के हिट सॉन्ग देने वाले गुरु रंधावा की अपकमिंग फिल्म ‘शाहकोट’ का नया पोस्टर रविवार को सामने आया।
इसमें गुरु की दो तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें वह पासपोर्ट पकड़े हुए हैं और अपने सामान के साथ चलते नजर आ रहे हैं।
पंजाबी सिनेमा में गुरु रंधावा की पहली फिल्म में ईशा तलवार, राज बब्बर, सीमा कौशल, हरदीप गिल और गुरशाबाद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
'शाहकोट' का लेखन और निर्देशन 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'लव पंजाब' और 'फिरंगी' जैसी फिल्में करने वाले राजीव ढींगरा ने किया है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए राजीव ने कहा, ''एक निर्देशक के तौर पर मेरा एकमात्र उद्देश्य वैश्विक दर्शकों के लिए सामूहिक और स्तरीय अपील वाली कहानियां लाना है। शाहकोट के साथ, मैं कह सकता हूं कि यह एक आम प्रेम कहानी नहीं है।''
इस फिल्म का निर्माण ऐम7स्काई स्टूडियो के अनिरुद्ध मोहता ने 751 फिल्म्स एंड रापा नुई फिल्म्स के साथ मिलकर किया है। संगीत और बैकग्राउंड स्कोर जतिंदर शाह ने दिया है।
अनिरुद्ध ने कहा, ''मेरा मानना है कि पंजाबी फिल्में अगली बड़ी चीज बनने जा रही है। एक निर्माता के तौर पर मेरा उद्देश्य फिल्म निर्माण में नए आयाम लाना और ऐसी कहानियां सामने लाना है, जो दुनिया भर के दर्शकों के साथ साझा भावनाओं को जगाने की क्षमता रखती हों।''
फिल्म को मेलोडी, कहानी और बहुप्रतीक्षित प्रदर्शनों का एक संयोजन बताया जा रहा है। यह फिल्म दुनिया भर में सेवन कलर्स द्वारा सिनेमाघरों में वितरित की जाएगी।
'शाहकोट' 4 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2024 8:18 PM IST