मानवीय रुचि: पीएम मोदी 12 जनवरी को 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को सुबह लगभग 10 बजे भारत मंडपम नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में भाग लेंगे।
पीएम मोदी पूरे भारत के तीन हजार युवा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और इस अवसर पर वह सभा को संबोधित भी करेंगे।
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव को पारंपरिक तरीके से आयोजित करने की 25 साल पुरानी परंपरा को तोड़ना है। यह प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के आह्वान के अनुरूप है, जिसमें बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के एक लाख युवाओं को राजनीति में शामिल करने और उन्हें विकसित भारत के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने की बात कही गई है।
इस राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री युवाओं को प्रेरित और सशक्त बनाने के लिए डिजाइन की गई कई गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। युवा नेता प्रधानमंत्री के समक्ष भारत के विकास से जुड़ी तमाम प्रस्तुतियां देंगे। ये प्रस्तुतियां देश की कुछ सबसे गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए युवा नेताओं द्वारा प्रस्तावित नवीन विचारों और समाधानों को दर्शाती हैं।
प्रधानमंत्री 10 विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा लिखे गए सर्वश्रेष्ठ निबंधों का एक संकलन भी जारी करेंगे। इन विषयों में प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तिकरण, विनिर्माण और कृषि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं।
प्रधानमंत्री दोपहर के भोजन के लिए युवा नेताओं के साथ शामिल होंगे, जिससे उन्हें अपने विचारों, अनुभवों और आकांक्षाओं को सीधे उनके साथ साझा करने का अवसर मिलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2025 10:40 PM IST