बॉलीवुड: गजराज राव-रेणुका शहाणे स्टारर सीरीज 'दुपहिया' का ट्रेलर आउट, धड़कपुर गांव में खूब दिखी कॉमेडी

मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता गजराज राव और रेणुका शहाणे स्टारर वेब सीरीज 'दुपहिया' के निर्माताओं ने सोमवार को ट्रेलर जारी कर दिया। गांव के बैकग्राउंड पर बनी सीरीज के ट्रेलर में दमदार एक्टर्स खूब कॉमेडी करते नजर आए।
'दुपहिया' ट्रेलर की शुरुआत काल्पनिक गांव धड़कपुर से होती है, जिसे ‘बिहार का बेल्जियम’ भी कहा जाता है, जहां 25 साल से कोई अपराध नहीं हुआ। लेकिन गांव वालों के जीवन में मुश्किलें तब आ जाती है, जब एक शादी में तोहफे के तौर पर देने के लिए खरीदी गई एक मोटरसाइकिल शादी से 7 दिन पहले चोरी हो जाती है।
काल्पनिक गांव धड़कपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘दुपहिया’ एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें छोटे शहर के आकर्षण के साथ मस्ती और ड्रामा का तड़का लगाया गया है।
'दुपहिया' में दुल्हन के पिता बनवारी झा का किरदार निभाने वाले गजराज राव ने कहा कि वह इस सीरीज का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, “बनवारी झा का किरदार निभाना एक ऐसे मैथ के टीचर की तरह है, जो अपनी बेटी की खुशी के लिए हिसाब-किताब को किनारे रखकर अपने दिल की सुनता है। एक सुखद अनुभव रहा है। यह सीरीज सलोना बैंस जोशी, सोनम नायर और शुभ शिवदासानी के साथ-साथ बेहतरीन कलाकारों और क्रू के बीच शानदार काम का परिणाम है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह सीरीज छोटे शहर की जिंदगी, उसमें आने वाली मुश्किलों और आकर्षण को खूबसूरती से मनोरंजन का आकार देती है, जिसमें कॉमेडी के साथ भावनाओं से भरे कई पल भी हैं।”
सीरीज में रेणुका शहाणे सरपंच पुष्पलता के किरदार में नजर आएंगी। रेणुका ने कहा, “धड़कपुर के दृढ़ इच्छाशक्ति वाले सरपंच के रूप की भूमिका ने मुझे एक अभिनेता के रूप में अपने कौशल को तलाशने और विस्तार करने का मौका दिया है। सोनम नायर और बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना शानदार रहा।”
सीरीज में दुल्हन रोशनी झा का किरदार निभाने वाली शिवानी रघुवंशी ने कहा, “दुपहिया में रोशनी झा का किरदार निभाना खुशी की बात है। एक मजेदार और मनमोहक किरदार है, जो अपनी ही दुनिया में रहती है, फिर भी उसे पता है कि उसे क्या चाहिए।”
शिवानी ने अपने किरदार को मासूम लेकिन मजबूत बताया।
उन्होंने कहा, “मैंने पहले जो भी किरदार निभाए हैं, उनसे यह एक नया बदलाव है। इसे निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों था। ‘दुपहिया’ का पूरा सफर खास रहा है, स्क्रिप्ट से लेकर बेहतरीन टीम तक, सेट का माहौल भी एनर्जी से भरा रहा, जिसने इसे मेरे अब तक के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक बना दिया।”
सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने सीरीज का निर्माण बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत किया है और निर्देशन सोनम नायर ने किया है। सीरीज की कहानी को अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा है।
इसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह शो प्राइम वीडियो पर 7 मार्च को स्ट्रीम होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Feb 2025 5:30 PM IST