अंतरराष्ट्रीय: फोटो से परेशानी ! नए नोट क्यों नहीं जारी कर रही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार

ढाका, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश इस समय आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इस बीच देशवासियों के सामने एक नया मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल बैंक जरूरत के अनुसार नए नोट जारी नहीं कर पा रहे हैं।
यह संकट तब शुरू हुआ जब पिछले साल हिंसक प्रदर्शन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाया गया और देश में सत्ता परिवर्तन हुआ।
बांग्लादेश के प्रमुख अखबार 'प्रथोम अलो' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों के पास नए नोट तो हैं, लेकिन वे बाजार में नहीं लाए जा रहे। दरअसल इन नोटों और सिक्कों पर बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर छपी हुई है।
शेख मुजीबुर रहमान की छवि वाले लगभग 15,000 करोड़ बांग्लादेशी टका मूल्य के नोट पहले ही मुद्रित हो चुके हैं।
इन हालात से आम लोगों को परेशानी हो रही है, क्योंकि उनके पास नए नोट नहीं हैं। दुकानों और बैंकों में सिर्फ फटे-पुराने नोट ही मिल रहे हैं। पिछले महीने केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों से कहा कि वे लोगों को नए नोट देना फिलहाल बंद कर दें।
बांग्लादेश बैंक ने उन शाखाओं को निर्देश दिया है, जो नए नोट रखती हैं। उनसे कहा गया है कि वे नए नोटों को बदलने से बचें और उन्हें रिजर्व में रखें।
बैंकों को सलाह दी गई कि वे सभी नकद लेन-देन पुराने नोटों से करें। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके बाद से नए नोटों का आदान-प्रदान पूरी तरह से बंद कर दिया गया, जिससे बाजार में नए नोटों की कमी हो गई।
मिंट के पूर्व प्रबंध निदेशक जियाउद्दीन अहमद ने कहा, "बंगबंधु की तस्वीर वाले लाखों नोट अभी भी विभिन्न बैंकों की तिजोरियों में पड़े हैं। टकसाल के पास सभी नोटों को एक साथ रद्द करने और नए नोट छापने की क्षमता नहीं है। लोगों की परेशानी को कम करने के लिए, जो नोट पहले ही छापे जा चुके हैं, उन्हें बाजार में जारी किया जाना चाहिए।"
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय बैंक के निर्देश के बाद कि पहले से मुद्रित नोट जारी न किए जाएं, बैंकों को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।
इस बीच, नाम न बताने की शर्त पर प्रोथोम अलो से बात करते हुए केंद्रीय बैंक के कई अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय सरकार के उच्च स्तर के निर्देश पर लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2025 3:42 PM IST