बॉलीवुड: 'द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन' में आना सपने के सच होने जैसा दिलजीत दोसांझ

द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन में आना सपने के सच होने जैसा  दिलजीत दोसांझ
पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ अमेरिका के पॉपुलर टॉक शो 'द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन' में नजर आने वाले हैं। उन्होंने इस एक्सपीरियंस को दुनिया भर के सभी पंजाबी म्यूजिक लवर्स के लिए सपने के सच होने जैसा बताया।

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ अमेरिका के पॉपुलर टॉक शो 'द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन' में नजर आने वाले हैं। उन्होंने इस एक्सपीरियंस को दुनिया भर के सभी पंजाबी म्यूजिक लवर्स के लिए सपने के सच होने जैसा बताया।

दिलजीत इस आइकोनिक लेट-नाइट शो में परफॉर्म करने वाले पहले इंडियन आर्टिस्ट हैं।

दिलजीत ने कहा, "'द टुनाइट शो' में इनवाइट किया जाना सम्मान की बात है। मैं अपने म्यूजिक और पंजाबी कल्चर को ग्लोबल ऑडियंस के साथ शेयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

एक्टर ने कहा: "यह न केवल मेरे लिए, बल्कि दुनिया भर के सभी पंजाबी म्यूजिक लवर्स के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।"

इससे पहले जिमी फॉलन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन' की बिहाइंड द सीन रील शेयर की, जिसमें दिलजीत बतौर गेस्ट नजर आए।

वीडियो में दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दिलजीत जिमी को पंजाबी सिखाते हैं।

दिलजीत मूंछों पर ताव देकर बोलते हैं, ''पंजाबी आ गए ओए...'' जिमी भी इसको रिपीट करते हैं। फिर दिलजीत उन्हें 'सत श्री अकाल' बोलना सिखाते हैं, जिसे वह सही तरीके से दोहराते हैं। इस पर दिलजीत के मुंह से "वाह" निकलता है।

इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में भी "सत श्री अकाल" लिखा।

रील पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने लिखा, "मेरे लिए ये 'ओए' ही था।"

वहीं पुरस्कार विजेता निर्माता गुनीत मोंगा ने कमेंट में लिखा, "पंजाबी।"

फॉलन ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों को ग्लव्स बदलते हुए देखा गया। बैकग्राउंड में दिलजीत का ट्रैक 'बॉर्न टू शाइन' प्ले हो रहा है।

दिलजीत ने शो की शुरुआत में 'बॉर्न टू शाइन' समेत कई चार्ट-टॉपिंग हिट गाने गाए।

दिलजीत जल्द ही 'जट्ट एंड जूलियट 3' में दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ नीरू बाजवा नजर आएंगी।

यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इसके अलावा, उनके पास 'रन्ना च धन्ना', 'नो एंट्री 2' और 'डिटेक्टिव शेरदिल' भी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jun 2024 9:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story