राजनीति: दिलीप घोष का बिलावल भुट्टो के बयान पर पलटवार, बोले- खून तो पाकिस्तान में बह रहा है

दिलीप घोष का बिलावल भुट्टो के बयान पर पलटवार, बोले- खून तो पाकिस्तान में बह रहा है
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने रविवार को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को निलंबित किया गया, तो सिंधु में या तो पानी बहेगा या उनका खून।

कोलकाता, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने रविवार को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को निलंबित किया गया, तो सिंधु में या तो पानी बहेगा या उनका खून।

अब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री के इसी बयान पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने मीडिया से बातचीत के दौरान पलटवार किया है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “खून तो छोड़ दीजिए। खून तो पाकिस्तान में बह रहा है। कभी उन पर अलकायदा की तरफ से हमले किए जा रहे हैं, तो कभी अफगानिस्तान की तरफ से। मौजूदा समय में पाकिस्तान के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। उन्हें कोई नहीं पूछ रहा है। हम उन्हें कभी भी मात दे सकते हैं। हमने बीते दिनों इस संबंध में कई नमूने दिखा भी दिए हैं।”

उन्होंने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “वो पहले भी बच्चा था और अभी-भी बच्चा है। इस तरह से लगातार फालतू की बातें करना, गीदड़भभकी देना, यह सब पाकिस्तान की पुरानी आदतें हैं। इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।”

इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हमारे साथ बैठक करके सभी मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं। लेकिन, इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा समय में पाकिस्तान के साथ दुनिया का कोई भी मुल्क बैठने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि अब वो किसी भी मुद्दे पर वार्ता के लायक नहीं रह गया है। पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का नहीं, बल्कि कड़ी कार्रवाई करने का समय आ चुका है।

उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर देश की आजादी के बाद अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी समझौते हुए, उसका उल्लंघन किसने किया? निश्चित तौर पर पाकिस्तान ने ही किया, तो ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता है कि उसके साथ किसी भी मुद्दे पर वार्ता करने का कोई फायदा होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 April 2025 9:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story