राजनीति: आतंकवाद को जो जड़ से समाप्त करेगा हम उसके साथ हैं तेजस्वी यादव

पटना, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में रविवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करेगा, हम उनके साथ हैं।
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जरूरत है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के 'मुख्यमंत्री बनने का सपना, सपना ही रह जाएगा' बयान पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम ही लोगों की पार्टी में लालू यादव ने इनको (सम्राट चौधरी) पहली बार मंत्री बनाया था और विधायक बनाया था।
उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिरी बार जब ये चुनाव लड़े तो राजद से जीतकर आए। ये बैक डोर वाले लोग हैं। उन्होंने इशारों ही इशारों में भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जहां गए हैं वहां तो तेल मालिश करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लालू यादव का वे लोग नाम नहीं लेंगे, तो इनकी रोजी-रोटी चलेगी कहां से?
उन्होंने दावा किया कि हम लोग सपनों को हकीकत में बदलने जा रहे हैं। उनका इशारा था कि अगले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। दरअसल, तेजस्वी यादव रविवार को ताड़ी व्यवसायी महाजुटान में लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भी कहा था कि हम लोगों की सबसे पहली चिंता है कि देश सुरक्षित रहे, देश के लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए जो एक्शन लेना है, भारत सरकार ले। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि आपको (सरकार) जो कदम उठाना है, उठाएं, हम आपके साथ हैं। अब भारत सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम लोग सरकार के साथ होंगे।
उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश एकजुट है और एक साथ आतंकवाद के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराधी हो या आतंकवादी, उनकी न कोई जाति होती है और न धर्म होता है। अपराध, 'अपराध' होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2025 5:10 PM IST