राजनीति: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कुनकुरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के प्रत्याशी विनयशील ने भाजपा के प्रत्याशी सुदबल राम यादव को 81 वोटों से हराया।

रायपुर, 15 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कुनकुरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के प्रत्याशी विनयशील ने भाजपा के प्रत्याशी सुदबल राम यादव को 81 वोटों से हराया।

नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के बाद यह परिणाम सामने आया। कुल 15 वार्डों में से 8 वार्डों में भाजपा और 7 वार्डों में कांग्रेस ने जीत हासिल की।

इस चुनाव में कांग्रेस के लिए यह महत्वपूर्ण जीत मानी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस परिणाम पर आपत्ति जताते हुए भाजपा प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग की मांग की, जिस पर फिर से हुई मतों की गणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की।

उधर, विनयशील की बात करें, तो वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अहम राजनीतिक सलाहकार के तौर पर काम भी कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोट डाले गए थे। छत्तीसगढ़ में सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में कुल 72 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस बार महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा कम वोट किया था।

रायपुर नगर निगम में 44.4 प्रतिशत, दुर्ग नगर निगम में 63.78 प्रतिशत, राजनांदगांव नगर निगम में 75.82 प्रतिशत, बिलासपुर में 55 प्रतिशत, अंबिकापुर में 63.10 प्रतिशत, चिरमिरी में 66.82 प्रतिशत, जगदलपुर में 57.52 प्रतिशत, रायगढ़ में 70.91 प्रतिशत, कोरबा में 51.66 प्रतिशत और धमतरी जिले में 77.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Feb 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story