राजनीति: दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी और अमित शाह की जनता से अपील, कहा- अपना कीमती वोट जरूर डालें
![दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी और अमित शाह की जनता से अपील, कहा- अपना कीमती वोट जरूर डालें दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी और अमित शाह की जनता से अपील, कहा- अपना कीमती वोट जरूर डालें](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/20241203288F.jpg)
नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। विधानसभा की 70 सीटों के लिए मत डाले जा रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता से वोट की अपील की है।
पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है, पहले मतदान, फिर जलपान।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की जनता से मतदान की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो। आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "दिल्ली के सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि आप भारी संख्या में मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और दिल्ली में भ्रष्ट तंत्र को खत्म करने में अपना अमूल्य योगदान दें।"
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
दिल्ली चुनाव में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में हैं। इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से मैदान में हैं। भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Feb 2025 8:07 AM IST