राजनीति: नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर ममता बनर्जी ने कांग्रेस, इंडी गठबंधन को बड़ा संदेश दिया शहजाद पूनावाला

नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर ममता बनर्जी ने कांग्रेस, इंडी गठबंधन को बड़ा संदेश दिया  शहजाद पूनावाला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हो रही नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का बहिष्कार करने के लिए विपक्ष की आलोचना की है।

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हो रही नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का बहिष्कार करने के लिए विपक्ष की आलोचना की है।

शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार तो सिर्फ बहाना है, सही मायनों में तो ये विकसित भारत का विरोध कर रहे हैं। विपक्षी गठबंधन में मचे घमासान पर कटाक्ष करते हुए पूनावाला ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर ममता बनर्जी इंडी गठबंधन और खासकर कांग्रेस पार्टी को साफ-साफ संदेश दे रही हैं कि कांग्रेस पार्टी डिक्टेट नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि इन्हें बजट से नहीं बल्कि बजट बनाने वाले से समस्या है। इंडी गठबंधन के अंदर आपस में ही प्रतिस्पर्धा चल रही है कि बजट बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कौन सबसे ज्यादा विरोध कर सकता है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि देश हित में जब भी कोई काम होता है, इंडी गठबंधन उसका विरोध करता है। विपक्षी गठबंधन के अंदर ही अलग-अलग सुर नजर आ रहे हैं। आरजेडी कहती है कि बिहार को झुनझुना मिला, जबकि उनके इंडी गठबंधन में शामिल बाकी दल कहते हैं कि बिहार को सब कुछ मिला, ऐसे में किसकी बात पर भरोसा किया जाए। यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने बजट में राज्यों को ज्यादा राशि दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2024 4:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story