Breaking News: आज की बड़ी खबरें 9 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 9 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
  • 9 फरवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 9 Feb 2025 6:20 PM IST

    नीतीश की कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से प्रेम तेजस्वी यादव

    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कोई विचारधारा नहीं है, उनका प्रेम सिर्फ कुर्सी के प्रति है। तेली समाज हुंकार रैली को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि तेली समाज अगर एक कदम "हमारे साथ चलेगा, तो हम चार कदम उनके साथ चलेंगे"।

  • 9 Feb 2025 5:53 PM IST

    'आप' की हार पर आतिशी'आप' की हार पर आतिशी ने कहा- चुनाव में गुंडागर्दी और प्रशासन की मिलीभगत रही बड़ी वजह

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत और आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के बाद रविवार को आप नेता आतिशी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जितनी गुंडागर्दी हुई है, उतनी पहले कभी नहीं देखी गई।

  • 9 Feb 2025 5:37 PM IST

    लगातार हार से बचने के लिए भिड़ेंगे ओडिशा एफसी और पंजाब एफसी

    ओडिशा एफसी सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में पंजाब एफसी की मेजबानी करेगी। जगरनॉट्स और पंजाब एफसी पिछले मैचों में मिली अपनी-अपनी हार से उबरने की कोशिश करेंगे। जगरनॉट्स अपने पिछले मैच में एफसी गोवा से 1-2 और पंजाब एफसी आइलैंडर्स के हाथों 0-3 से हारे थे। पंजाब एफसी जगरनॉट्स पर लीग डबल पूरा करना चाहेंगी, क्योंकि उसने 20 सितंबर, 2024 को रिवर्स फिक्स्चर में 2-1 से जीत हासिल की थी।

  • 9 Feb 2025 5:24 PM IST

    महाकुंभ 20 लाख चित्रों को समाहित कर बनाई गई श्रीराम की तस्वीर बनी आकर्षण का केंद्र

    महाकुंभ नगर के मेला क्षेत्र में श्री राम सरोवर प्रदर्शनी में 20 लाख चित्रों को समाहित प्रभु श्रीराम के चरित्र को दर्शाया गया है। साथ ही 51,000 बार राम नाम लिखा गया है। श्रद्धालुओं के लिए ये पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बना हुई है। पेंटिंग को तैयार करने वाले चित्रकार ने बताया कि इसको खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है।

  • 9 Feb 2025 4:08 PM IST

    देश का अन्नदाता किसान ही है विकास की सबसे बड़ी पूंजी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने मेवाड़ के हरिद्वार कहे जाने वाले चित्तौड़गढ़ स्थित मातृकुंडिया में भगवान शिव के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अखिल मेवाड़ क्षेत्र जाट महासभा को संबोधित किया।

  • 9 Feb 2025 3:56 PM IST

    महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्शों को मानते हैं पीएम मोदी

    महर्षि दयानंद सरस्वती की दूसरी जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर कुरुक्षेत्र में चतुर्वेद पारायण महायज्ञ का समापन हुआ। इस दौरान समारोह में यूपी के संभल में स्थित कल्कि धाम के आचार्य प्रमोद कृष्णम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी महर्षि दयानंद के आदर्शों के प्रति समर्पित हैं।

  • 9 Feb 2025 3:51 PM IST

    कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पहुंचे महाकुंभ

    संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसके चलते कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी रविवार को अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन के लिए योगी सरकार को बधाई दी है।

  • 9 Feb 2025 3:43 PM IST

    कब होगा सीएम शपथ ग्रहण समारोह? सामने आई बड़ी जानकारी

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बद अब मुख्यमंत्री कौन होगी? इसको लेकर चर्चा तेज है। इस बीच रविवार (9 फरवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सीएम फेस को लेकर बातचीत हुई। अब जानकारी आ रही है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने विदेश दौरे से वापस भारत लौटेंगे तब ही देश की राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। सूचना के मुताबिक, पीएम मोदी 14 फरवरी को दौरे से लौटेंगे।

  • 9 Feb 2025 3:17 PM IST

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी सोमवार को महाकुंभ

    प्रयागराज की पावन धरा पर सोमवार को देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कदम रखेंगी और इसकी भव्यता व दिव्यता की साक्षी बनेंगी। राष्ट्रपति आठ घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगी और इस दौरान संगम स्नान के साथ ही यहां अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

  • 9 Feb 2025 3:10 PM IST

    बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली हुए ढेर, 2 जवान हुए शहीद

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षाबलों के द्वारा मारे गए नक्सलियों के आंकड़ें में इजाफा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक जवानों ने अब तक 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर हुई इस मुठभेड़ में 1 हजार से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेरकर निशाना बनाया। हालांकि इस मुठभेड़ में मुठभेड़ में DRG और STF के 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हैं।

Created On :   9 Feb 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story