Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 30 Dec 2024 6:30 PM IST
टीटीपी ने पाकिस्तान के सैन्य अड्डे पर किया कब्जा
पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान ने खैबर पख्तूख्वा में एक सैन्य अड्डे पर कब्जा किया
- 30 Dec 2024 6:24 PM IST
बयान पर बवाल
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के केरल पर दिए विवादित बयान पर मचा सियासी बवाल। राणे ने केरल को मिनी पाकिस्तान कहा।
- 30 Dec 2024 6:16 PM IST
'मेलबर्न में मिली हार से मेंटली डिस्टर्ब' - रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट में मिली हार की वजह से वह मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सिडनी टेस्ट से पहले उन्हें खुद में और टीम में कई बदलाव करने की जरूरत है। मोमेंटम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास है, लेकिन हमारी कोशिश सिडनी में जीत हासिल कर सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ खत्म करने की होगी।
- 30 Dec 2024 6:06 PM IST
अखिलेश यादव के शिवलिंग वाले बयान पर भाजपा का पलटवार
हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बीते दिन सपा चीफ ने लखनऊ के कालीदास मार्ग स्थित सीएम हाउस में शिवलिंग होने का दावा किया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि सीएम हाउस में शिवलिंग होने के लिए खुदाई करने की बात कही थी। सपा चीफ के इस बयान पर अब भापजा जमकर हमलावर है। उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने इटावा स्थित घर की पहले खुदाई करके देख लें। साक्षी महाराज ने कहा कि सपा चीप को केवल सीएम हाउस ही दिख रहा है।
- 30 Dec 2024 6:00 PM IST
राहुल के विदेश दौरे पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने साधा निशाना
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, 'जब पूरा देश पूर्व PM के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम चले गए। राहुल ने डॉ. सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और राजनीति के लिए उसका फायदा उठाया। गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं। यह कभी न भूलें कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब को अपवित्र किया था।'
- 30 Dec 2024 5:28 PM IST
हमले के बाद हमला
दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर डूरंड रेखा पर छिड़ी जंग, तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच झड़प
- 30 Dec 2024 5:18 PM IST
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर साधा निशाना, कहा- झूठ बोलने लगे हैं
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की बौखलाहट साफ देखी जा सकती है। उन्हें हार का डर सता रहा है। जिस वजह से झूठ बोलने लगे हैं।
- 30 Dec 2024 5:01 PM IST
विल्मर के साथ ज्वाइंट वेंचर समाप्त करेगी अडाणी ग्रुप, 2 अरब डॉलर से ज्यादा का धन जुटाएगी कंपनी
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने सोमवार को 'अदाणी विल्मर' को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी और विल्मर इंटरनेशनल के ज्वाइंट वेंचर 'अदाणी विल्मर' में अपनी पूरी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करके 2 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि जुटाएगी। अदाणी एंटरप्राइजेज न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता आवश्यकताओं के अनुपालन के लिए बिक्री प्रस्ताव के माध्यम से अदाणी विल्मर में अपनी 13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।
- 30 Dec 2024 4:50 PM IST
बोरवेल में गिरी बच्चाई का रेस्क्यू जारी, जानें DC कल्पना अग्रवाल ने क्या कहा?
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3.5 साल की मासूम बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन पर कोटपूतली-बहरोड़ DC कल्पना अग्रवाल ने कहा- पत्थर को काटने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं। दिन-रात काम हो रहा है। हम सब उम्मीद कर रहे हैं कि वह (बच्ची) सुरक्षित बाहर आए।
- 30 Dec 2024 4:34 PM IST
NCC कैंप में अफसर की पिटाई
केरल में सेना अफसर की हुई पिटाई। एनसीसी कैंप में घुसे लोगों ने अफसर को पीटा।
Created On :   30 Dec 2024 8:00 AM IST