Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 30 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
30 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 30 Dec 2024 7:49 PM IST

    कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली 15 ट्रेनें लेट

    मौसम ने करवट ले ली है, बारिश के थमने के बाद उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट है। इस बीच घने कोहरे की वजह से देश के विभिन्न भागों से दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें सीमांचल एक्प्रेस, संपर्क क्रांति, नेताजी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्स. और गोरखधाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं।

  • 30 Dec 2024 7:33 PM IST

    Shahdol News: बेमौसम बारिश से फिर खुली नगर पालिका के विकास कार्यों की पोल

    बेमौसम की बारिश ने एक बार फिर नगरपालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दिया है। कुछ घंटों की बारिश के कारण शहर की अधिकांश सडक़ें कीचड़ से सराबोर हो चुकी हैं, जिन पर चलना मुश्किल हो रहा है। नालियों में मलबा जमा होने से गंदा पानी सडक़ पर आकर बह रहा है।

  • 30 Dec 2024 7:33 PM IST

    Shahdol News: सौ मीटर में 4 स्थान पर उखड़ा पेवर ब्लॉक, मरम्मत पर नहीं नगर पालिका का ध्यान

    पौनांग तालाब में सौंदयीकरण के नाम पर करोड़ों रूपए खर्च करने की तैयारियों के बीच पेवर ब्लॉक पर सौ मीटर लंबाई में चार स्थानों पर सडक़ जर्जर हो गई है। पेवर ब्लॉक उखड़ जाने के कारण दोपहिया वाहन चालन तो दूर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।

  • 30 Dec 2024 7:32 PM IST

    Shahdol News: सोहागपुर ब्लाक में सर्वाधिक जुगाड़ के शिक्षक

    जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में 70 ऐसे अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की गई है जो विभिन्न स्कूलों में संलग्न हैं। सूची जारी करते हुए उनकी पदस्थापना के पहले संबंधित शिक्षकों से दावा-आपत्ति मांगे गए हैं, जिनकी तिथि 30 दिसंबर तय की गई है। इसके बाद उन्हें संख्या के अनुसार वांछित स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा।

  • 30 Dec 2024 7:20 PM IST

    शाह के खिलाफ प्रदर्शन

    वाम दलों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर शाह के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा 

  • 30 Dec 2024 6:55 PM IST

    महाकुंभ मेले का आमंत्रण

    13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों समेत तमाम गणमान्य लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार आमंत्रित कर रही है। 12 साल बाद आयोजित हो रहा ये धार्मिक मेला 45 दिनों तक चलेगा।

  • 30 Dec 2024 6:36 PM IST

    Satna News: जीजा-साला अपहरण कांड में वांटेड मास्टरमाइंड ने कट्टे के दम पर लूटी बाइक

    जमीन देखने के बहाने सतना से अमरपाटन ले जाकर जीजा-साले का अपहरण कर 2 करोड़ की फिरौती मांगने के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे प्रमुख साजिशकर्ता मनोज कुमार पुत्र रामस्वरूप कुशवाहा निवासी सकतपुरा, थाना अमानगंज, जिला पन्ना, को इस बात का बिल्कुल भी खौफ नहीं है कि मैहर जिले की पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

  • 30 Dec 2024 6:35 PM IST

    Satna News: कार की टक्कर से स्कूटी सवार घायल, हालत गंभीर

    अमरपाटन कस्बे में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शशिकांत पुत्र अशोक द्विवेदी 30 वर्ष, निवासी गड़ौली, शनिवार रात को तकरीबन साढ़े 11 बजे स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था, तभी स्टेट हाइवे पर गैस एजेंसी के पास कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 9272 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक स्कूटी समेत उछलकर दूर जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया।

  • 30 Dec 2024 6:34 PM IST

    Satna News: करकोटक नाथ मंदिर से मूर्ति चोरी का खुलासा, यूपी का आरोपी गिरफ्तार

    जैतवारा थाना क्षेत्र के खुटहा में मंदिर से देवी-देवताओं की मूर्ति समेत काफी चीजों की चोरी का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपी को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्ति ने करकोटक नाथ परमधाम खुटहा में स्थित मंदिर से भगवान करकोटक नाथ की मूर्ति के साथ नंदी बाबा की मूर्ति, भगवान शंकर की जलहरी, चार धार्मिक ग्रंथ, शंख, एम्प्लीफायर, केबल और दो माइक चोरी कर लिए।

  • 30 Dec 2024 6:33 PM IST

    Satna News: विद्युत सबस्टेशन में ऑपरेटर से मारपीट, रिकॉर्ड फाड़े

    रामनगर विद्युत सबस्टेशन में घुसकर ऑपरेटर से मारपीट और रिकॉर्ड फाड़ने पर एक युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि रवि प्रकाश पुत्र रामगरीब पटेल 31 वर्ष, निवासी गुलवार-गुजारा, बीते 7 वर्षों से प्राइम वन आउटसोर्स कंपनी के साथ ऑपरेटर के तौर पर रामनगर सब स्टेशन में कार्यरत है।

Created On :   30 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story