अपराध: यूपी के अयोध्या में पति ने पत्नी और बेटे की हत्या

अयोध्या, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को एक पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। तीन साल के बेटे का गला दबाकर उसे भी मार डाला। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने बताया कि नगर कोतवाली में हत्या की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्टया देखने और उसके बड़े बेटे के बयान के अनुसार लगता है कि रात में माता-पिता का आपस में झगड़ा हुआ था। उसने अपनी पत्नी को बांके से वार करके मार दिया। पति भाग गया है। उसका पता चल गया है। उसके लिए दो टीमें रवाना की गई हैं। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। यह लोग असम के रहने वाले थे। पिछले आठ माह से रहकर काम कर रहे थे। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि झगड़ा होते देख वह पास स्थित दूसरे घर में चला गया। शनिवार को जब वह घर आया तो उसकी मां का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। पास में ही उसके छोटे भाई की लाश पड़ी थी। उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये लोग यहां पर झुग्गी बनाकर रहते हैं। ये लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं। घटना के बाद पुलिस अब सभी परिवारों की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इन लोगों के साथ अगल-बगल और भी लोग झुग्गी बनाकर रहते हैं। वे यही कबाड़ बीनने का काम करते हैं। ये लोग कहीं बाहर से आते हैं। इनकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है।
--आईएएनएस
विकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2025 12:51 PM IST