Breaking News: आज की बड़ी खबरें 3 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 3 April 2025 2:45 PM IST
Jabalpur News: जीरो से 150 डिग्री टेम्प्रेचर तक में फाॅल्ट पकड़ लेता है ड्रोन कैमरा
की ट्रांसमिशन लाइनों के टॉवरों की ड्रोन से की जाने वाली पेट्रोलिंग में अब एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की एंट्री हो चुकी है। इस अपग्रेडेशन से टॉवरों पर सटीक तौर पर नजर रखना आसान हो रहा है, साथ ही उन इलाकों पर भी सीधी पहुंच संभव हो सकी है जहां ढेरों मुश्किलें हैं।
- 3 April 2025 2:35 PM IST
Satna News: लिफ्ट देने के बहाने चैन छीनने का आरोपी गिरफ्तार
सिंहपुर पुलिस ने बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने महिला की चैन छीनकर भागे आरोपी को पकड़ लिया है, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि विगत 10 मार्च को एक महिला खेरूआ सरकार गई थी, जहां से वापस आने के लिए कोई वाहन का इंतजार कर रही थी।
- 3 April 2025 2:25 PM IST
Satna News: मां और भाई की मौजूदगी में पत्नी ने लोको पायलट को पीटा, वीडियो वायरल
पत्नियों से प्रताड़ित पतियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विगत दिनों शहर के सिंधी कैम्प में एक युवक के साथ पत्नी के द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वहीं अब रेलवे के लोको पायलट को भाई और मां की मौजूदगी में पीट रही पत्नी का वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है।
- 3 April 2025 2:17 PM IST
Satna News: 6 दिन से लापता बुजुर्ग की कुएं में मिली लाश, हत्या का संदेह
जैतवारा थाना अंतर्गत कोठरा गांव के पास एक कुएं में बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी कमर में दो भारी पत्थर बंधे थे। यह देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की गुमशुदगी शहर के कोलगवां थाने में 5 दिन पहले दर्ज कराई गई थी।
- 3 April 2025 2:04 PM IST
Satna News: उम्रकैद भुगत रहे डकैत की बीमारी से मौत
केन्द्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे डकैत मुन्ना पुत्र हनुआ मवासी 50 वर्ष, निवासी थरपहाड़, थाना चित्रकूट, की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि बंदी मुन्ना मवासी मारे जा चुके दस्यु सरगना सुंदर लाल पटेल गिरोह का हार्डकोर मेंबर था।
- 3 April 2025 1:56 PM IST
Chhindwara News: पुलिस से नहीं बच पाई बुर्के वाली प्रेमिका, सिवनी से भागी थी युवती
सिवनी से बुर्का पहनकर प्रेमी संग भागी प्रेमिका कोतवाली पुलिस की नजर से नहीं बच पाई। कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड में संदेह होने पर युवक युवती से पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आया। प्रेमी जोड़ा सिवनी से इंदौर बस से भागा था। पुलिस ने दोनों के परिजनों को छिंदवाड़ा बुलाया है।
- 3 April 2025 1:44 PM IST
Chhindwara News: दमुआ के चार माह के मासूम का हार्ट का सफल ऑपरेशन
मुंबई के नारायण हृदयालय एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में दमुआ के चार माह के ध्यांश के हार्ट का सफल ऑपरेशन हुआ है। ध्यांश हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। राष्ट्रीय बाल कार्यक्रम के तहत ध्यांश की बीमारी को चिन्हित किया गया था।
- 3 April 2025 1:35 PM IST
Chhindwara News: आईपीएल..छोटे सटोरियों पर नकेल, बड़े बेखौफ खिला रहे क्रिकेट सट्टा
आईपीएल सीजन के हर मैच के साथ क्रिकेट सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। कोतवाली और कुंडीपुरा पुलिस में दो कार्रवाई कर तीन सटोरियों को पकड़ा है। जिन सटोरियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है वह छोटे सटोरी है। शहर में कई बड़े कारोबारी न सिर्फ सट्टा खेलने आईडी बांट रहे है बल्कि सट्टा खेलने लाखों रुपए ब्याज पर भी दे रहे है।
- 3 April 2025 1:25 PM IST
Satna News: दो सडक़ हादसों में प्राइवेट डॉक्टर और डाककर्मी की मौत
मैहर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आए 2 सडक़ हादसों में प्राइवेट डॉक्टर और डाककर्मी की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
- 3 April 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 03-अप्रैल-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 1 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च 2025 को औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.01 प्रतिशत बढ़ी हैं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
Created On :   3 April 2025 8:00 AM IST