Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 27 Jan 2025 11:19 AM IST
कांग्रेस करेगी आज रैली, रैली को लेकर कुमारी शैलजा का बड़ा अपडेट
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू जिले में आज कांग्रेस 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली करेगी। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने रैली के एजेंडे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज की रैली का संदेश अहम होगा।
- 27 Jan 2025 11:11 AM IST
जॉबर्स सुपर किंग्स ने हासिल की एसए20 में भारी जीत
जॉबर्ग सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज लुथो सिपामला और हार्डस विल्जोएन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया। वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सुपर किंग्स ने नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
- 27 Jan 2025 11:06 AM IST
एमपी के मौसम का फिर बदल रहा है हाल, जानें आज का मौसम अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से प्रदेश में हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। प्रदेश में 29 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव होने की संभावना जताई जा रही है।
- 27 Jan 2025 11:00 AM IST
प्रीमियर लीग मार्टिनेज की स्ट्राइक ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को फुलहम पर 1-0 से जीत दिलाई
लिसांद्रो मार्टिनेज के डिफ्लेक्टेड शॉट ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को फुलहम के खिलाफ 1-0 की जीत दिलाई। यह हार फुलहम के लिए 23 नवंबर के बाद अपनी घरेलू जमीन पर पहली हार थी।
- 27 Jan 2025 10:55 AM IST
दिल्ली-एनसीआर देखने को मिलेगी धुंध की हल्की चादर, एक्यूआई कम होने से फिलहाल राहत की सांस
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में फिलहाल अगले हफ्ते तक धुंध की हल्की चादर देखने को मिलेगी। इसके साथ-साथ आने वाले दो दिनों में ही न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। एक्यूआई के कम होने की वजह से फिलहाल दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लोग राहत की सांस लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
- 27 Jan 2025 10:50 AM IST
बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ना निंदनीय, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई भगवंत मान
अमृतसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
- 27 Jan 2025 10:43 AM IST
मानहानि केस में 6 फरवरी को सुनवाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ हुए मानहानि केस में 6 फरवरी को सुनवाई होगी।
- 27 Jan 2025 10:30 AM IST
अमृतसर में बाबासाहेब की प्रतिमा खंडित होने पर मायावती का 'आप' पर निशाना, सख्त कार्रवाई की मांग
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने को लेकर पंजाब की आप सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकारी लापरवाही से ऐसी घटना हुई है। इसमें असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
- 27 Jan 2025 10:26 AM IST
भारतीय शेयर बाजार में लाल निशान में कारोबार, मिडकैप और स्मॉलकैप फिसले
भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है। सुबह 9:50 पर सेंसेक्स 318 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,871 और निफ्टी 102 अंक या 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,989 पर था।
- 27 Jan 2025 10:20 AM IST
जयशंक का 3 दिवसीय दौरा
विदेश मंत्री जयशंकर संयुक्त अरब अमीरात के 3 दिवसीय दौरे पर जाएंगे
Created On :   27 Jan 2025 8:00 AM IST