Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 25 March 2025 4:50 PM IST
फाइनेंस बिल 2025 लोकसभा से पास
लोकसभा में फाइनेंस बिल 2025 पास कर दिया गया है। जिसमें 35 सरकारी संशोधन शामिल किए गए हैं।
- 25 March 2025 4:25 PM IST
जेपीसी की बैठक जारी
'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल की जांच कर रही जेपीसी की बैठक जारी है।
- 25 March 2025 4:11 PM IST
दिल्ली बजट पर आतिशी की प्रतिक्रिया
दिल्ली बजट के बाद आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करके पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, 'बीजेपी की विपदा सरकार ने दिल्ली को हवा-हवाई बजट दिया है।'
- 25 March 2025 3:50 PM IST
समय रैना को जारी हुआ नया समन, 27 या 28 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होना जरूरी
'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में विवादित बयान के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को मंगलवार को नया समन भेजा है। सेल ने उन्हें 27 या 28 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
- 25 March 2025 3:36 PM IST
चेपॉक के बाद वानखेड़े के लिए है एमएसडी के मन में खास जगह
दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के घरेलू मैदान चेपॉक के अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को अपना पसंदीदा स्टेडियम बताया है।
- 25 March 2025 3:14 PM IST
बांग्लादेश में एक बार और तख्तापलट की अटकलें, सेना प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया
बांग्लादेश में सैन्य शासन लागू होने या आपातकाल लगने की अटकलें तेज हो गई हैं। सेना, प्रशासन और छात्र संगठनों के बीच बढ़ते तनाव ने इन चिंताओं को जन्म दिया है कि आर्मी मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ कदम उठा सकती है।
- 25 March 2025 2:56 PM IST
आने वाले वित्त साल में एआरसी को स्ट्रेस्ड रिटेल एसेट्स में मिल सकते हैं बेहतर रिकवरी रेट्स
एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (एआरसी) को अगले वित्त वर्ष में स्ट्रेस्ड रिटेल एसेट्स के लिए जारी किए गए सिक्योरिटी रिसिप्ट (एसआर) की रिडेम्पशन रेट में सुधार देखने को मिल सकता है। यह जानकारी एक नई रिपोर्ट में मंगलवार को दी गई।
- 25 March 2025 2:49 PM IST
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 12वीं में फिर से बेटियों ने तीनों स्ट्रीम में मारी बाजी
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसमें एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। इस बार भी तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में छात्राओं ने शीर्ष स्थान हासिल कर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह, साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल और कॉमर्स स्ट्रीम में रोशनी कुमारी ने टॉप किया। रिजल्ट में 86.56 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इस वर्ष आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं।
- 25 March 2025 2:28 PM IST
बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित, साइंस में प्रिया जायसवाल और कॉमर्स में रोशनी कुमारी ने किया टॉप
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी), पटना के मुख्य भवन में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस साल के इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम की घोषणा की। आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह, साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल और कॉमर्स स्ट्रीम में रोशनी कुमारी ने टॉप किया। रिजल्ट में 86.56 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इस वर्ष आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं।
- 25 March 2025 2:16 PM IST
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 12वीं के परिणाम घोषित, 86 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इस साल 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर की परीक्षा पास की है। तीनों ही संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है।
Created On :   25 March 2025 8:00 AM IST