Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 25 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
25 फरवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 25 Feb 2025 10:19 PM IST

    सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "वह (उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) अपने 'गिद्ध' बयान के जरिए किसका अपमान कर रहे थे? जो लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों की तलाश कर रहे थे?...वह 'सुआर' की बात कर रहे हैं। हममें से किसी ने नहीं कहा कि गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता खराब है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा तो, सरकार किसे 'सुआर' कह रही थी? मुझे लगता है, दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में वे एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं। अगर उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड कह रहा है कि पानी साफ है और दिल्ली का प्रदूषण बोर्ड कहता है कि पानी खराब है, तो इसका मतलब है कि 'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा था।"

  • 25 Feb 2025 9:58 PM IST

    आगामी विधानसभा सत्र के लिए एनडीए नेताओं की हुई बैठक - एचडी कुमारस्वामी

    केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "आज हमने और हमारे गठबंधन सहयोगियों ने एक साथ बैठकर चर्चा की कि कर्नाटक में आगामी विधानसभा सत्र का सामना कैसे किया जाए।"

  • 25 Feb 2025 9:50 PM IST

    गिद्ध वाले बयान को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "वह (उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) अपने 'गिद्ध' बयान के जरिए किसका अपमान कर रहे थे? जो लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों की तलाश कर रहे थे? वह 'सुआर' की बात कर रहे हैं। हममें से किसी ने नहीं कहा कि गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता खराब है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा तो, सरकार किसे 'सुआर' कह रही थी? मुझे लगता है, दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में वे एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं। अगर उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड कह रहा है कि पानी साफ है और दिल्ली का प्रदूषण बोर्ड कहता है कि पानी खराब है, तो इसका मतलब है कि 'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा था।"

  • 25 Feb 2025 9:36 PM IST

    ग्रीष्मकालीन धान की वजह से नीचे जा रहा भू जल स्तर - सीएम पुष्कर सिंह धामी

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "कृषि विज्ञान के क्षेत्र में शोध अनुसंधान हो रहे हैं उसमें उधम सिंह नगर में भी भू जल स्तर लगातार ग्रीष्मकालीन धान के कारण नीचे जा रहा है। जिस कारण प्रशासन ने उधम सिंह नगर जिले में ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर रोक लगा दी थी। लेकिन मेरे पास बहुत सारे किसानों के प्रतिनिधिमंडल आए हैं और उन्होंने कहा है कि हम इसकी योजना एक साल पहले से बनाते हैं और अगर ग्रीष्मकालीन चावल पर रोक लगी तो बहुत सारे खेत खाली रह जाएंगे। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि इस साल धान लगाने की अनुमति दे दी जाए, लेकिन भविष्य में वैकल्पिक खेती की ओर हमारे किसान भाई जाएं। भविष्य में हमें पर्यावरण को भी बचाना है और साथ ही अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखना है, दोनों के बीच संतुलन बनाना है, इसलिए इस साल के लिए छूट दी जाएगी।"

  • 25 Feb 2025 9:15 PM IST

    केजरीवाल को दोबारा कभी सत्ता के करीब नहीं आने देंगे - मनोज तिवारी

    सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "तार-तार हिलेंगे। पुर्जे-पुर्जे खुलेंगे अरविंद केजरीवाल की इन आपराधिक कारस्तानियों का ये हश्र होगा कि पूरे दिल्ली के लोग ऐसे लोगों कभी भी दोबारा सत्ता के नजदीक नहीं आने देंगे।"

  • 25 Feb 2025 8:25 PM IST

    IIT कैंपस में एक छात्र छत से कूदा हुई मौत

    बिहार के दानापुर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने कहा- हमें सूचना मिली की IIT कैंपस में एक छात्र छत से कूद गया है। सूचना पाते ही तुरंत थाना प्रभारी यहां पहुंचे और फिर मैं भी आया। कूदने वाले छात्र का नाम लवूरी राहुल था, जो कि B. Tech का छात्र था। वह तेलंगाना का रहने वाला था। इस घटना के बाद IIT प्रशासन तुरंत छात्र को नेताजी सुभाषचंद्र अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। हम लोग इस पर अनुसंधान कर रहे हैं।

  • 25 Feb 2025 7:57 PM IST

    गायक उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ मेले पहुंचे

    गायक उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ मेले पहुंचे। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस पावन अवसर पर कुंभ मेले में आने का अवसर भगवान ने दिया। 144 साल बाद ऐसा संयोग बना है। बहुत खुशी की बात है। मैं भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूं।"

  • 25 Feb 2025 7:45 PM IST

    कैग रिपोर्ट पर पूर्व सीएम आतिशी का बड़ा दावा

    दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन में शराब नीति पर कैग रिपोर्ट पेश की गई। सीएम रेखा गुप्ता ने इसे सदन के पटल पर रखा। अब इस पर नेता प्रतिपक्ष और आप विधायक आतिशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आबकारी की ऑडिट रिपोर्ट आज विधानसभा में पेश की गई। इसके 8 में से 7 एक्साइज पॉलिसी जबकि एक न्यू एक्साइज पॉलिसी पर हैं।

  • 25 Feb 2025 7:34 PM IST

    1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा

    1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा पर पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, "यह अच्छा है।अदालत जो भी फैसला करेगी, हम उसका स्वागत करते हैं।"

  • 25 Feb 2025 7:20 PM IST

    बिहार जदयू ने जारी की जिला प्रभारियों की सूची, मनोरंजन गिरि को पटना का प्रभार

    बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) एक तरफ अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर जिलेवार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है, तो दूसरी तरफ संगठन का विस्तार भी किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जिला संगठन प्रभारियों की सूची जारी की।

Created On :   25 Feb 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story