Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 23 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
23 जनवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 23 Jan 2025 4:49 PM IST

    Jabalpur News: सेंटर लाइटिंग का पोल तिरछा होकर बिजली तारों तक पहुँचा, बढ़ा खतरा

    नागरथ चौक से रेलवे पुल नंबर तीन के बीच सड़क पर लगा सेंटर लाइट का पोल तिरछा हो गया है। पोल बिजली के तारों तक जा पहुँचा है। जिससे यहाँ किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन नगर निगम के प्रकाश विभाग के अधिकारी पोल नहीं हटवा रहे हैं।

  • 23 Jan 2025 4:48 PM IST

    Jabalpur News: 80% प्रस्तावों को मिली रफ्तार पर जबलपुर की टैंक निर्माण यूनिट अटकी

    महाकोशल में नए निवेश लाकर उद्योग जगत को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए आयोजित किए गए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। सरकारी दावों के अनुसार कॉन्क्लेव में पेश किए गए इन्वेस्टमेंट प्रपोजल में से संभाग में 80 प्रतिशत प्रोजेक्ट्स ने गति पकड़ ली है और वे जल्दी शुरू होंगे। वहीं जबलपुर में स्थापित होने वाली टैंक निर्माण इकाई का महत्वाकांक्षी प्रस्ताव दिल्ली, रक्षा मंत्रालय में अटका हुआ है।

  • 23 Jan 2025 4:48 PM IST

    Jabalpur News: जबलपुर-भोपाल रोड के जंगली हिस्से में अब भी बाकी है कसर

    जबलपुर से भोपाल तक नेशनल हाईवे-45 में 2 से 3 किलाेमीटर के एरिया में सड़क अब भी लोगों की परीक्षा ले रही है। हिरन नदी से आगे अंधमूक चौराहे से 60 किलोमीटर की दूरी पर राजमार्ग नौरादेही के जंगल में पहाड़ी हिस्से में सड़क अब तक पूरी तरह से फोरलेन नहीं हो सकी है। यहाँ पर बीते दो साल से पहाड़ की कटिंग चल रही है।

  • 23 Jan 2025 4:47 PM IST

    Jabalpur News: किसान की हत्या कर नहर में फेंकी बाइक

    पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी निवासी 36 वर्षीय किसान की हत्या उसके दो साथियों ने कर दी। हत्या करने के बाद उसकी लाश वहीं छोड़ी और उसकी बाइक को घटनास्थल से करीब ढाई किलाेमीटर दूर ले जाकर नहर में फेंका और अपने घरों में जाकर सो गये। उधर किसान के वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो हत्या का राज खुला, उसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

  • 23 Jan 2025 4:47 PM IST

    Jabalpur News: रेलवे के पुल नंबर एक के गर्डर में तीन घंटे तक फँसी रही यात्री बस, राहगीर हुए परेशान

    इंदिरा मार्केट स्थित रेलवे के पुल नंबर एक को पार कर रही एक यात्री बस के पुल के नीचे फँसने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई। यह बस शाम करीब 6.30 बजे पुल के गर्डर में करीब तीन घंटे तक फँसी रही। इसे निकालने काफी प्रयास किए गए मगर घंटों तक बस टस से मस नहीं हुई। काफी देर तक जाम की स्थिति बनने और राहगीरों की परेशानी देख मौके पर पहुँचे आरपीएफ व पुलिस स्टाफ ने पुल के दूसरे छोर से ट्रैफिक वन-वे किया, तब कहीं जाकर हालात कुछ सामान्य हो सके थे।

  • 23 Jan 2025 4:46 PM IST

    Jabalpur News: अवैध वेंडरों के खिलाफ मुहिम पहले दिन पकड़े गए 15 वेंडर

    ट्रेनों व स्टेशनों पर बिना लाइसेंस खाद्य व प्रतिबंधित सामग्री बेच रहे अवैध वेंडरों के खिलाफ रेल प्रशासन ने मुहिम चालू कर दी है। बुधवार को रेलवे के काॅमर्शियल विभाग व आरपीएफ ने दो ट्रेनों के साथ ही आउटर पर कार्रवाई करते हुए 15 अवैध वेंडरों को पकड़ा। इनसे कुछ सामग्रियाँ भी बरामद हुई हैं। सभी के विरुद्ध आरपीएफ ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर आरपीएफ द्वारा प्लेटफाॅर्मों पर सादी वर्दी में स्टाफ को तैनात कर इन पर कार्रवाई की जा रही है।

  • 23 Jan 2025 4:46 PM IST

    Jabalpur News: प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल, यहाँ गुल नहीं होती बिजली

    पाटन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर अब बदल गई है। कभी 30 बेड की क्षमता के साथ संचालित होने वाला यह अस्पताल अब 100 बेड के सिविल अस्पताल के रूप में विकसित हो गया है। 10 करोड़ की लागत से अस्पताल काे नया रूप, नई चिकित्सा सुविधाएँ और उपकरण मिले हैं। दावा है कि इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एनओसी लेने वाला यह प्रदेश का पहला अस्पताल है। बिजली गुल होने के बाद भी जनरेटर इस तरह कार्य करते हैं कि अस्पताल में विद्युत सप्लाई बाधित नहीं होती।

  • 23 Jan 2025 4:25 PM IST

    'स्काई फोर्स' के अहम किरदार वीर पहड़िया पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार

    स्काई फोर्स फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा में है। इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वीर पहाड़िया काफी उत्साहित हैं। उन्होंने गुरुवार को मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और फिल्म की सफलता की कामना की।

  • 23 Jan 2025 4:15 PM IST

    दिल्ली विधानसभा चुनाव जानिए, मुस्तफाबाद विधानसभा सीट का राजनीतिक मिजाज

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिहाज से हर विधानसभा सीट की अपनी एक अलग खासियत है। लेकिन, अगर मुस्तफाबाद सीट की बात करें, तो यहां का राजनीतिक इतिहास अपेक्षाकृत छोटा है। यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। यह पहले करावल नगर विधानसभा सीट का हिस्सा थी। मौजूदा समय में यह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का हिस्सा है। यहां मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या अधिक है। ऐस में यहां से हमेशा मुस्लिम प्रत्याशी के ही जीतने की संभावना बनी रहती है।

  • 23 Jan 2025 4:09 PM IST

    मुलायम सिंह यादव पिछड़ों की आवाज, राजू दास की टिप्पणी अशोभनीय संजय निषाद

    अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी के बाद सियासत गर्मा गई है। निषाद संविधान यात्रा को लेकर बहराइच पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि महंत राजू दास की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी गलत है।

Created On :   23 Jan 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story