Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 20 Feb 2025 3:54 PM IST
सीएम रेखा गुप्ता ने सचिवालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला
शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने सचिवालय में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला, वह दिल्ली की चौथी और भाजपा की दूसरी महिला मुख्यमंत्री हैं।
- 20 Feb 2025 2:16 PM IST
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
- 20 Feb 2025 2:14 PM IST
भारत की प्लेइंग इलेवन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
- 20 Feb 2025 2:07 PM IST
बांग्लादेश ने जीता टॉस
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में आज भारत बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने वाला है। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
- 20 Feb 2025 1:59 PM IST
Satna News: प्रयाग से चित्रकूट पहुंचे 2 लाख श्रद्धालु, 10 दिन के लिए रद्द की गई एक और सुपरफास्ट
प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं के धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचने का सिलसिला जारी है। चित्रकूट के बाद श्रद्धालु मां शारदा के पुण्य दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं। एक सरकारी अनुमान के अनुसार बुधवार को लगभग 2 लाख श्रद्धालु चित्रकूट और सवा लाख भक्त मैहर पहुंचे।
- 20 Feb 2025 1:50 PM IST
Satna News: हमलावर बाप-बेटे को 10 वर्ष की कठोर कैद
पुराने जमीनी विवाद पर कुल्हाड़ी से चाचा-भतीजे पर हमला कर घायल करने वाले पिता-पुत्र को अमरपाटन की अपर सत्र अदालत ने 10-10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है। अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार पाठक की कोर्ट ने आरोपी अनुज उर्फ सूर्य प्रकाश तिवारी और राम मित्र तिवारी पिता बृजवासी लाल तिवारी निवासी झिरिया-कोपरिहान ताला पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
- 20 Feb 2025 1:44 PM IST
Satna News: ट्रेन से प्रयागराज जा रहे यात्री की सांसें थमीं
महाकुंभ में शामिल होने के लिए ट्रेन से प्रयागराज जा रहे यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, जिसकी लाश मझगवां स्टेशन में उतारी गई। पुलिस ने बताया कि कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला निवासी वीरेन्द्र विश्वकर्मा 57 वर्ष, परिजनों के साथ मंगलवार रात को रेलवे स्टेशन से संघमित्रा एक्सप्रेस में सवार होकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे।
- 20 Feb 2025 1:40 PM IST
Satna News: युवती से छेडख़ानी के आरोपी को भेजा जेल
युवती से छेडख़ानी पर गिरफ्तार किए गए युवक को अमरपाटन पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी सुजीत उर्फ विक्कू पुत्र गोविंद वर्मन 27 वर्ष, निवासी बधाव, थाना नागौद, के खिलाफ मंगलवार शाम को युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि पूर्व में उसके रिश्ते की बात युवक के साथ चल रही थी, मगर फिर किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ी, लेकिन इस बीच आरोपी ने मोबइल नंबर हासिल कर लिया और फोन व मैसेज करने लगा।
- 20 Feb 2025 1:34 PM IST
Satna News: दर्शनार्थियों को परेशान करने पर 9 आरोपी भेजे गए जेल
बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचाने और आसानी से दर्शन कराने का झांसा देकर अपने पसंद की दुकानों से प्रसाद खरीदने के लिए मजबूर करने के आरोप पर मैहर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- 20 Feb 2025 1:29 PM IST
Satna News: बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पलटी बस, 4 यात्री घायल
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत करही के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हुए, जबकि अन्य यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि चौहान ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 2530 बुधवार की सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे रीवा से सवारी लेकर सतना आ रही थी।
Created On :   20 Feb 2025 8:00 AM IST