Breaking News: आज की बड़ी खबरें 02 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 2 March 2025 11:25 AM IST
तमिल मनीला कांग्रेस (एम) करेगी सर्वदलीय बैठक का विरोध, तमिलनाडु सरकार पर उठाए सवाल
तमिल मनीला कांग्रेस (एम) ने तमिलनाडु सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया है। पार्टी ने घोषणा की कि वह 5 मार्च को बैठक में भाग नहीं लेगी।
- 2 March 2025 11:22 AM IST
मुंबई भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को लेकर फैंस उत्साहित, कोहली से शतक की उम्मीद
चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार दोपहर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, और अब ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने के लिए दोनों के बीच संघर्ष होगा।
- 2 March 2025 11:17 AM IST
चमोली रेस्क्यू ऑपरेशन
देहरादून पहुंची टेक्नीशियंस की टीम, माणा के लिए होगी रवाना
- 2 March 2025 11:05 AM IST
पीएम मोदी का सोमनाथ दौरा
आज दोपहर 2 बजे सोमनाथ मंदिर जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे पूजा-अर्चना
- 2 March 2025 10:53 AM IST
तमिलनाडु नीट अभ्यर्थी की संदिग्ध मौत, पिता का दावा 'परीक्षा को लेकर तनाव में थी बेटी इसलिए दी जान'
तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के तिंडीवनम की 19 वर्षीय युवती ने आगामी नीट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के डर से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। टिंडीवनम के पास थडापपुरम गांव की रहने वाली युवती ने उसी गांव के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल से अच्छे अंकों के साथ 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। उसने पुडुचेरी के एक निजी संस्थान से नीट की कोचिंग भी ली थी और पिछले साल 350 अंक हासिल करके परीक्षा दी थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह सफल नहीं हो पाई।
- 2 March 2025 10:37 AM IST
हरियाणा हाउसिंग बोर्ड होगा खत्म, नायब सरकार ने गठित की कमेटी
हरियाणा सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को खत्म करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग बोर्ड को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में विलय को मंजूरी दी है। राज्य सरकार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में हाउसिंग बोर्ड को मर्ज करने का आधिकारिक फैसला जल्द लेगी। सरकार ने फिलहाल हाउसिंग बोर्ड को एचएसवीपी में विलय किए जाने को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। 31 मार्च से पहले हाउसिंग बोर्ड को एचएसवीपी में शामिल कर दिया जाएगा।
- 2 March 2025 10:06 AM IST
हरियाणा निकाय चुनाव अपडेट
हरियाणा में 9 नगर निगम और 40 अन्य निकायों के लिए वोटिंग रविवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई। राज्य के विभिन्न शहरों में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, खासकर हिसार और फरीदाबाद में, जहां मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे हैं। गुरुग्राम में भी वोटर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
- 2 March 2025 9:59 AM IST
डब्ल्यूपीएल 2025 अपने ही घर में आरसीबी की लगातार चौथी हार
वूमेन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के 14वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वूमेंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि बेंगलुरू की टीम लगातार चौथी हार के साथ टूर्नामेंट में पिछड़ती नजर आ रही है। शैफाली वर्मा की धमाकेदार नाबाद 80 रनों की पारी ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई।
- 2 March 2025 9:45 AM IST
महाराष्ट्र का मौसम
महाराष्ट्र में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।
Created On :   2 March 2025 8:00 AM IST