Breaking News: आज की बड़ी खबरें 02 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 2 March 2025 12:35 PM IST
न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनौतीपूर्ण होगा मैच, टीम इंडिया का संतुलन शानदार लक्ष्मी रतन शुक्ला
दुबई में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन इस मैच में जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप ए में शीर्ष स्थान के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस मैच में टॉस की भूमिका अहम होगी और इसका असर मैच के परिणाम पर पड़ सकता है। पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा।
- 2 March 2025 12:25 PM IST
यूपी के हापुड़ में एक युवक की हत्या, हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या हुई है। फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुटी है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
- 2 March 2025 12:20 PM IST
बांग्लादेश चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय चुनावों से पहले लोकल इलेक्शन की संभावना से किया इनकार
बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने कहा है कि राष्ट्रीय चुनावों से पहले स्थानीय चुनाव कराना संभव नहीं होगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह पुष्टि ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में प्रमुख राजनीतिक दल इस बात पर उलझे हुए हैं कि पहले कौन सा चुनाव कराया जाए।
- 2 March 2025 12:06 PM IST
'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट' में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में हरियाणा पुलिस में डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। शर्मा के अलावा स्क्वैश खेल की डबल मेडल विनर अनाहत सिंह, स्क्वैश खेल के गोल्ड मेडलिस्ट रमित टंडन एवं स्क्वैश खेल के कोच शामिल थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और साइकिलिंग को प्रोत्साहित करना था।
- 2 March 2025 12:01 PM IST
भारत का प्रिवेंटिव हेल्थकेयर मार्केट पिछले 4 वर्षों में हुआ दोगुना निखिल कामथ
जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के अनुसार, भारत का प्रिवेंटिव हेल्थकेयर मार्केट पिछले चार वर्षों में दोगुना हो गया है, जिसमें अकेले 'वेलनेस और फिटनेस' का योगदान 98 बिलियन डॉलर है और कुल बाजार आकार का 51 प्रतिशत है।
- 2 March 2025 11:56 AM IST
पंजाब
पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में गैंगस्टर हरदीप सिंह को किया गिरफ्तार, 3 हथियार भी बरामद
- 2 March 2025 11:50 AM IST
इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम ईओडब्ल्यू का दावा- कार्यवाहक चेयरमैन गौरी भानु और उनके पति हिरेन ने छोड़ा देश
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 122 करोड़ रुपए के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम मामले में अहम जानकारी दी है। आर्थिक अपराध शाखा ने बताया कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की कार्यवाहक चेयरमैन गौरी भानु और उनके पति हिरेन भानु देश छोड़कर विदेश भाग गए हैं। मुंबई पुलिस जल्द ही उन्हें भगोड़ा घोषित करेगी।
- 2 March 2025 11:40 AM IST
बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज बुलाई बैठक
जनाधार बढ़ाने को किए गए कार्यों की होगी समीक्षा
- 2 March 2025 11:30 AM IST
तमिलनाडु में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान करंट लगने से मौत, एमके स्टालिन ने किया मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कन्याकुमारी जिले के इनायम पुथेनथुराई में बिजली का करंट लगने से जान गंवाने वाले चार लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
Created On :   2 March 2025 8:00 AM IST