Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 19 Dec 2024 10:52 PM IST
'आपको स्थायी डिप्टी CM कहा जाता है... आप एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे', अजित पवार से बोले फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि वह और उनके डिप्टी अजित पवार और एकनाथ शिंदे 24/7 शिफ्ट में काम करेंगे। फडणवीस ने कहा, 'अजित पवार सुबह काम करेंगे क्योंकि वह जल्दी उठते हैं। मैं दोपहर 12 बजे से आधी रात तक ड्यूटी पर रहूंगा और पूरी रात...आप सभी जानते हैं कौन रहेगा'। देवेंद्र फडणवीस का इशारा एकनाथ शिंदे की ओर था जो देर तक काम करने के लिए जाने जाते हैं। देवेंद्र फडणवीस नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में अपने संयुक्त संबोधन के लिए राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर विधानसभा में बहस का जवाब दे रहे थे। अजित पवार की ओर मुखातिब होते हुए फडणवीस ने कहा, 'आपको 'स्थायी डिप्टी सीएम' कहा जाता है लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, आप एक दिन सीएम बनेंगे।'
- 19 Dec 2024 10:40 PM IST
'...तो अमित शाह अपना असली बयान बता दें', बाबा साहेब विवाद पर बोले प्रकाश आंबेडकर
पिछले कई दिनों से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद से सड़क तक विवाद जारी है। सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया। इसके जवाब में गृह मंत्री कह चुके हैं कि वह सपने में भी ऐसा नहीं कर सकते और कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस बीच बाबा साहेब के पोते प्रकाश आंबेडकर ने आजतक से खास बातचीत की और इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो सोशल मीडिया पर अमित शाह का बयान है, उसमें कहीं भी तोड़-मरोड़ की बात मुझे दिखाई नहीं दी। वो सीधा कहते हैं आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर क्यों कह रहे हो? आप अगर भगवान-भगवान कहेंगे तो 7 पीढ़ियां आपकी स्वर्ग में जाएंगी. तो इसमें मेरे ख्याल से कोई तोड़-मरोड़ की बात नहीं है।
- 19 Dec 2024 10:30 PM IST
'दो पत्नियां रखने की अनुमति...', लिव इन रिलेशन और समलैंगिक विवाह पर क्या बोले गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप और समलैंगिक शादी को गलत मानते हुए उसे के नियमों के उलट बताया है। गडकरी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है। गडकरी ने अपनी ब्रिटेन यात्रा का जिक्र करते हुए वहां की संस्कृति और भारत की संस्कृति के बीच तुलना की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन जैसे देशों में लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह को सामान्य माना जाता है। उन्होंने सवाल उठाया "यदि आप विवाह नहीं करेंगे, तो आपके बच्चे कैसे होंगे? ऐसे बच्चों का भविष्य क्या होगा और यह समाज पर कैसा प्रभाव डालेगा?" उन्होंने इसे सामाजिक परंपराओं के लिए खतरा बताया।
- 19 Dec 2024 10:20 PM IST
अंबेडकर विवाद को लेकर कांग्रेस पर भड़के आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का मुक्की मुद्दा जोरों पर है. वहींं इस विवाद पर बीजेपी को आरएसएस का साथ मिल रहा है। संसद की घटना को लेकर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। वाराणसी पहुंचे इंद्रेश कुमार ने कहा है कि संसद में हुई धक्का मुक्की के लिए विपक्ष जिम्मेदार है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष ने जिस तरह गृहमंत्री के बयान पर भड़काने की कोशिश की उसी की वजह से हिंसा का जन्म हुआ। इंद्रेश कुमार ने कहा कि विपक्ष से कहूंगा स्तर विहीन राजनीति न करे।
- 19 Dec 2024 9:58 PM IST
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा दावा
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने की खबर से पूरा क्रिकेट जगत मानो हिल सा गया है। बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन रवि अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। अब उनके रिटायरमेंट बॉर्डर पार से प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि अगर रोहित की जगह विराट टीम के कप्तान होते तो अश्विन को संन्यास लेने से रोक लेते।
- 19 Dec 2024 9:48 PM IST
पाकिस्तान से 1971 के मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं मोहम्मद यूनुस
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमत्री शहबाज शरीफ से से 1971 के मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया, ताकि ढाका को इस्लामाबाद के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके। यूनुस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कहा, "मुद्दे बार-बार आते रहे हैं। आइए हम उन मुद्दों को सुलझा लें, ताकि हम आगे बढ़ सकें।" वहीं शरीफ ने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत को शामिल करने वाले 1974 के त्रिपक्षीय समझौते ने मामले सुलझा लिए हैं, लेकिन अगर कोई अन्य लंबित मुद्दे हैं, तो उन्हें उन पर विचार करके खुशी होगी।
- 19 Dec 2024 9:36 PM IST
भिखारियों की वजह से UAE और सऊदी अरब ने लगाई पाकिस्तान को लताड़
सऊदी अरब और दूसरे खाड़ी देशों ने ऐसी कौन सी चेतावनी दे दी है कि पाकिस्तान की सरकार को देश के 4300 से भी ज्यादा कथित भिखारियों को नो फ्लाई लिस्ट में डालना पड़ा। इन देशों ने पाकिस्तान से ये कहा था कि वो देश से ऐसे लोगों को न भेजे, जो धार्मिक यात्रा के वीजा पर खाड़ी देशों में भीख मांगते हैं। पहले भी ऐसी खबर सामने आई थी, जिसमें ये कहा जा रहा था कि पाकिस्तान के लोग तीर्थयात्री बनकर सऊदी अरब आते हैं और भीख मांगते हैं। हालांकि, खाड़ी देश में इन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। इस पूरी स्थिति को लेकर सऊदी अरब ने पाकिस्तान से ये बात कही है। सऊदी ही नहीं बल्कि दूसरे अन्य देशों से भी पाकिस्तान को ऐसी शिकायत मिली है।
- 19 Dec 2024 9:28 PM IST
राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि राहुल गांधी के खिलाफ कथित धक्का मुक्की मामले में बीजेपी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
- 19 Dec 2024 9:19 PM IST
दिल्ली का हवा हुई खराब
दिल्ली की हवा और खराब हो गई है। यहां AQI 451 पर पहुंच गया है।
- 19 Dec 2024 9:04 PM IST
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर अब बीजेपी में उम्मीदवारों पर मंथन शुरू हो गया है।
Created On :   19 Dec 2024 8:00 AM IST