Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 18 March 2025 8:23 PM IST
प्रशांत किशोर ने बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति 2017 के बाद लगातार बिगड़ती गई है जब से शराबबंदी लागू हुई है। इसका कारण यह है कि प्रशासन का बहुत बड़ा तंत्र शराबबंदी को लागू करने, उसे छुपाने और कमाने में लगा है।"
- 18 March 2025 7:50 PM IST
'आरोपियों की पहचान की जा रही', नागपुर हिंसा पर बोले पुलिस कमिश्नर सिंघल
नागपुर हिंसा मामले पर नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने कहा, हमने मामले दर्ज़ किए हैं, गिरफ़्तारियां की जा रही हैं। आरोपियों की पहचान की जा रही है। शांति बहाल करने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही है।
- 18 March 2025 7:32 PM IST
नागपुर हिंसा को लेकर सीएम फडणवीस पर हमलावर कांग्रेस
सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर में भड़की हिंसा पर कांग्रेस ने सीएम फडणवीस पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस जिनके पास गृह विभाग भी है वो नागपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा का ज़िम्मेदार 'छावा' पिक्चर को बता रहे हैं तो आप सत्ता में झुनझुना बजाने के लिए बैठे हैं क्या? या जब वक्त मिले तो ख़ुद ही नफ़रती भाषण देने देकर माहौल बिगाड़ने के लिए? क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है - याद है या भूल गए?'
- 18 March 2025 6:43 PM IST
यमुना प्राधिकरण की अनूठी पहल अधिसूचित गांवों के युवाओं के लिए रोजगार पोर्टल लॉन्च
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने अधिसूचित गांवों के किसानों के बच्चों और भूमिहीन किसानों के आश्रित बच्चों को रोजगार दिलाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इसी क्रम में मंगलवार को यीडा के सभागार कक्ष में रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।
- 18 March 2025 6:23 PM IST
पंत को हमारा शत-प्रतिशत समर्थन
निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के नए कप्तान ऋषभ पंत का समर्थन किया है और कहा है कि 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन में खिताब जीतने के लिए फ्रेंचाइजी के पास संतुलित टीम है।
- 18 March 2025 6:09 PM IST
भारत में अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित, मिल रहा प्रगति का समान अवसर इकबाल सिंह लालपुरा
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने मंगलवार को कहा कि भारत ऐसा देश है, जहां अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और उन्हें प्रगति के समान अवसर मिल रहे हैं। इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि समाज की सेवा के लिए समर्पित वक्फ बोर्ड की संपत्ति का सही तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।
- 18 March 2025 5:05 PM IST
अधिकांश भारतीय दीर्घकालिक निवेशक, अस्थिरता आर्थिक प्रगति की ही एक विशेषता एनएसई सीईओ
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा है कि भारत में 110 मिलियन मार्केट पार्टिसिपेंट्स में से केवल 2 प्रतिशत ही सक्रिय रूप से डेरिवेटिव में व्यापार करते हैं। अधिकांश पार्टिसिपेंट्स दीर्घकालिक निवेश के लिए कमिटेड हैं।
- 18 March 2025 4:58 PM IST
चीन की मजबूत अर्थव्यवस्था विदेशी कंपनियों के लिए ला रही नए अवसर
चीन की अर्थव्यवस्था की बढ़ती ताकत और जीवंतता ने विदेशी कंपनियों के लिए वहां विकास के नए रास्ते खोल दिए हैं। अमेरिकन टेम्पेस्ट ग्रुप के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष यांग बाओयान ने 17 मार्च 2025 को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 तक पिछले तीन सालों में चीन में उनके नए स्टोरों की संख्या 100 तक पहुंच जाएगी।
- 18 March 2025 4:49 PM IST
चीनी उप प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश ऊर्जा सुरक्षा और नेट जीरो मंत्री से की मुलाकात
चीन के उप प्रधानमंत्री तिंग श्वेश्यांग ने 17 मार्च को चीन की राजधानी पेइचिंग में ब्रिटिश ऊर्जा सुरक्षा और नेट जीरो मंत्री एडवर्ड मिलिबैंड से मुलाकात की। तिंग श्वेश्यांग ने कहा कि चीन और ब्रिटेन के बीच स्थिर और लाभकारी संबंध दोनों देशों के लोगों के हित में हैं। इससे न केवल वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भी मदद मिलेगी। पिछले साल चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने फोन पर बात की थी और व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात की थी। इन चर्चाओं से दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा स्पष्ट हुई।
- 18 March 2025 4:40 PM IST
दक्षिण कोरिया महाभियोग केस में कोर्ट का जो भी फैसला हो उसका करें सम्मान
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने मंगलवार को जनता से अनुरोध किया कि वे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के महाभियोग पर संवैधानिक न्यायालय के आगामी फैसले का सम्मान करें।
Created On :   18 March 2025 7:58 AM IST