Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 19 March 2025 1:53 AM IST
कुछ समय बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापस लौटेंगी सुनीता विलियम्स
स्पेस (अंतरिक्ष) में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 13 दिन बाद धरती पर वापस आ रहे हैं। उनके साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी मंगलवार (18 मार्च) को स्पेस स्टेशन से रवाना हुए।
- 19 March 2025 1:12 AM IST
अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘लम्हे’ सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज
सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर और श्रीदेवी की प्रतिष्ठित रोमांटिक ड्रामा 'लम्हे' 21 मार्च, 2025 को फिर से रिलीज होने जा रही है।
- 19 March 2025 12:39 AM IST
सिद्धार्थ ने बताया, 'कपूर एंड संस' की शूटिंग करना उनके लिए था खास
फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी एक्टिंग के लिए दर्शकों में काफी मशहूर हैं। उन्होंने 'कपूर एंड संस' फिल्म की एक क्लिप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की। सिद्धार्थ ने अपनी फिल्म "कपूर एंड संस" की उपलब्धि का जश्न एक विशेष सोशल मीडिया पोस्ट के साथ मनाया, जिसमें पारिवारिक नाटक के कुछ यादगार दृश्यों का वीडियो के माध्यम से दिखाया गया।
- 19 March 2025 12:06 AM IST
व्हाइट हाउस ने कहा, अच्छी चल रही है ट्रंप-पुतिन वार्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक घंटे से अधिक समय तक फोन पर बातचीत हुई और व्हाइट हाउस ने कहा कि "बातचीत अच्छी चल रही है।"कॉल का विवरण बाद में जारी किया जाएगा।
- 18 March 2025 10:58 PM IST
शिवपुरी के माता टीला डैम में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव
शिवपुरी के खनियाधाना थाने के पास माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने बताया कि तीन महिलाओं समेत सात लोग लापता हैं। आठ लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं। वे सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। बचाव अभियान जारी है।
- 18 March 2025 10:36 PM IST
बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों को मिलेगा नया जीवन, पर्यटन विभाग ने किया बड़ा समझौता
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करते हुए उन्हें पर्यटन और आर्थिक विकास से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। झांसी के बरुआसागर किले को हेरिटेज होटल और कानपुर देहात के ऐतिहासिक शुक्ला तालाब के समीप स्थित बारादरी को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत दो बड़ी कंपनियों नीमराना होटल्स प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान और रेडवुड होल्डिंग एंड रियलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु के साथ समझौता किया है।
- 18 March 2025 10:19 PM IST
नागपुर हिंसा पर विपक्ष चाहता है सिर्फ वोट बैंक फिक्स करना प्रताप राव जाधव
नागपुर हिंसा में सोमवार को सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी हैं। नागपुर में हुई हिंसा के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने दावा किया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। नागपुर हिंसा पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी देवेंद्र फडणवीस की सरकार को घेरा है और कहा कि यह जो घटना हुई है इसके लिए वो बयान जिम्मेदार हैं, जिनकी वजह से लगातार नफरत फैलाया जा रहा था। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने साफ कर दिया है कि दंगों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
- 18 March 2025 9:56 PM IST
मुस्लिम समाज की भावनाओं के विपरीत अगर कोई कानून बन रहा है तो यह उचित नहीं प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी की ओर से पटना में मंगलवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि मुस्लिम समाज की भावनाओं के विपरीत, अगर कोई कानून बन रहा है तो यह उचित नहीं है।
- 18 March 2025 9:13 PM IST
हिंसा भाजपा का पुराना हथियार, महाराष्ट्र को बनाना चाहते हैं मणिपुर - आदित्य ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने नागपुर हिंसा को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नागपुर में जो भी हिंसा हुई है, वह भाजपा की पुरानी रणनीति का हिस्सा है, जो मणिपुर में भी लागू की गई थी। आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मणिपुर में भी हिंसा फैलाकर माहौल खराब किया था और आज उस राज्य में निवेश नहीं आ रहा है। अगर मैं आज की बात करूं तो मणिपुर में कोई भी निवेश करने नहीं जाना चाहता।
- 18 March 2025 8:42 PM IST
खरगे ने की AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा भवन में AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता और पार्टी सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
Created On :   18 March 2025 7:58 AM IST