Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 18 March 2025 4:31 PM IST
अक्षरधाम मंदिर पहुंचे पीएम लक्सन, न्यूजीलैंड के लिए हिंदू समुदाय के योगदान को सराहा
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने 16-20 मार्च तक भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को नई दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। लक्सन ने एक्स पर लिखा, "न्यूजीलैंड के हिंदू समुदाय ने हमारे देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। आज दिल्ली में, मैंने कई कीवी-हिंदुओं के लिए पवित्र स्थान - बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में नमन किया।"
- 18 March 2025 4:18 PM IST
सुनीता विलियम्स की वापसी से पहले पीएम मोदी ने लिखा पत्र, दी शुभकामनाएं
नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर करीब नौ महीने तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर ‘फंसे’ रहने के बाद आखिरकार धरती पर लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स के नाम एक भावपूर्ण पत्र लिखकर उनकी सुरक्षित वापसी की कामना की है।
- 18 March 2025 3:59 PM IST
48 घंटों में तीसरी बार अमेरिकी विमानवाहक पोत को बनाया निशाना हूती ग्रुप
यमन के हूती विद्रोहियों ने कहा कि ने उन्होंने पिछले 48 घंटों में तीसरी बार उत्तरी लाल सागर में एक अमेरिकी विमानवाहक पोत को निशाना बनाया। ग्रुप ने यह दावा ऐसे समय में किया जब अमेरिकी सेना उसके खिलाफ हवाई हमले कर रही है।
- 18 March 2025 3:42 PM IST
मणिपुर में लौट रही है शांति, मंजूर किए गए सात हजार आवास निर्मला सीतारमण
मणिपुर में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। यहां हिंसक घटनाओं में कमी आई है। हिंसा में बेघर हुए लोगों के लिए करीब 7,000 नए आवास मंजूर किए गए हैं। राहत और पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक फंड दिया गया है। राज्य में कानून व्यवस्था के लिए सेना व असम राइफल्स की तैनाती की गई है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 286 कंपनियों को राज्य पुलिस के साथ मणिपुर में तैनात किया गया है। मंगलवार को यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में दी।
- 18 March 2025 3:10 PM IST
थकान के कारण ब्राजील, उरुग्वे के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर से मेसी को आराम
लियोनल मेसी को अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर के दो मैचों से पहले आराम दिया है, जिसकी पुष्टि सोमवार को मुख्य कोच लियोनल स्कालोनी द्वारा 26 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद हुई। मेसी के अलावा, पाउलो डायबाला भी चोट के कारण लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए हैं।
- 18 March 2025 2:54 PM IST
रजनीकांत ने देखा ‘एल2 एम्पुरान’ का ट्रेलर, पृथ्वीराज बोले - ‘बहुत मायने रखता है’
निर्देशक-अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित राजनीतिक-थ्रिलर ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर देखने वाले पहले शख्स सुपरस्टार रजनीकांत हैं। पृथ्वीराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रजनीकांत के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, " ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर देखने वाले पहले व्यक्ति। ट्रेलर देखने के बाद आपने जो कहा, मैं उसे हमेशा याद रखूंगा, सर! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है! आपका फैनबॉय।"
- 18 March 2025 2:34 PM IST
ईडी ने जॉर्ज सोरोस से जुड़ी संस्थाओं पर की कार्रवाई, बेंगलुरु में आठ जगहों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जॉर्ज सोरोस द्वारा समर्थित कुछ संस्थाओं पर छापेमारी की है। ईडी मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ईडीएफ और ओपन सोर्स फाउंडेशन समेत कई संस्थाओं की जांच के लिए बेंगलुरु में कुल आठ जगहों पर छापेमारी की गई है।
- 18 March 2025 2:32 PM IST
नागपुर हिंसा मामला
नागपुर हिंसा मामले में आठवले का बयान आया सामने, कहा- 'लोगों को शांति रखनी चाहिए, लॉ एंड ऑर्डर हाथ में लेना ठीक नहीं।
- 18 March 2025 2:23 PM IST
राहुल गांधी का पीएम मोदी के संबोधन पर बयान
पीएम मोदी के महाकुंभ पर संबोधन पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, पीएम ने कुंभ में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त नहीं की है।
- 18 March 2025 2:18 PM IST
बैंगलुरु सोरेस के फाउंडेशन फंडिंग पर ईडी की कार्रवाई
सोरोस के फाउंडेशन से फंडिंग के खिलाफ ED की कार्रवाई शुरू हो गई है।
Created On :   18 March 2025 7:58 AM IST