Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 17 Jan 2025 10:45 PM IST
सोमनाथ भारती को जिताने के लिए तैयार बैठी मालवीय नगर की जनता - मनीष सिसोदिया
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "मालविया नगर विधानसभा में जनता तैयार बैठी है सोमनाथ भारती को दोबारा MLA बनाने के लिए और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का सीएम बनाने के लिए। यहां की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है। अरविंद केजरीवाल जी ने जो 6 योजनाएं शुरू की थी जिनका बीजेपी ने मजाक उड़ाया था। वापस से वो 6 योजनाओं बने रहे और साथ ही साथ 2100 हर बहन को हर महीने मिले, पुजारियों को 18000 रुपए मिले। इन सब योजनाओं के लिए जनता तैयार बैठी है।"
- 17 Jan 2025 10:25 PM IST
बॉलीवुड एक्टर पर हुए हमले के बाद आया महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का बयान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "यह मामला बहुत ही दुखद और दर्दनाक है. कलाकारों पर इस तरह के हमले कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकते। यह घटना पूरी तरह से गलत है और हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं।"
- 17 Jan 2025 10:13 PM IST
वोटिंग के दिन दिल्ली में बंद रहेंगे केंद्रीय कार्यालय
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अब दिल्ली में केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों को 5 फरवरी को छुट्टी का ऐलान किया गया है।
- 17 Jan 2025 10:02 PM IST
जेडीयू नेता के भाई पर जानलेवा हमला
बिहार के नवादा जिले में जेडीयू नेता के भाई और पुत्र पर रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला किया गया।
- 17 Jan 2025 9:44 PM IST
'हम इसके लिए सचेत', एआई के यूज पर बोले - अर्जुनराम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग पर कहा, "हम इसके लिए सचेत भी हैं लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हम हमारे शासन और विकास में बेहतर कैसे उपयोग कर सकते हैं उस संबंध में आज का ये कार्यक्रम था। BA के कोर्स में जो बच्चे आएंगे उन्हें इसे पढ़ने को मिलेगा। वे और ज्यादा सीखेंगे एवं अच्छा करेंगे और रिसर्च करेंगे।
- 17 Jan 2025 9:19 PM IST
पिता सैफ से मिलने लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच एक्टर के बेटे और अभिनेता इब्राहिम अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे। सैफ पर हुए हमले के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है।
- 17 Jan 2025 9:01 PM IST
'यह दुखद..', मैच हारने के बाद बोलीं पीवी सिंधु
इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में हारने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा, " यह दुखद है कि इतनी कड़ी लड़ाई के बाद मैं तीसरे सेट में हार गई। मुझे और मजबूत होकर वापसी करनी होगी। यह निराशाजनक है।"
- 17 Jan 2025 8:49 PM IST
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने की करुण नायर की तारीफ
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ टीम के कप्तान और भारतीय खिलाड़ी करुण नायर की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। करुण अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में हैं। पूरे सीरीज में कमाल की कप्तानी और बैटिंग के लिए हर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, विदर्भ टीम के कप्तान करुण नायर ने पूरे टूर्नामेंट की 7 पारियों में 5 शतक लगाए थे। करुण ने पूरे सीरीज में 752 की औसत से 752 रन बना लिए हैं। बल्लेबाज करुण नायर के इस शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी उनके तारीफों के पुल बांधे हैं।
- 17 Jan 2025 8:35 PM IST
नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट ने किया सुसाइड
राजस्थान के कोटा शहर में नीट की तैयारी करने वाला एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र ने कथित तौर पर अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक ये यह घटना गुरुवार (16 जनवरी) रात विज्ञान नगर के आंबेडकर कॉलोनी में हुई।
- 17 Jan 2025 8:20 PM IST
महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर उठाए सवाल
जम्मू कश्मीर की मौजूदा सरकार विवादों में घिर गई है। दरअसल, सरकार ने गुरुवार को वहीद अहमद शाह समेत तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से गृह विभाग में वापस भेजने का आदेश दिया था। जिसके बाद विपक्षी दल की नेता महबूबा मुप्ती ने इसपर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से अब्दुल वहीद और उनके सहयोगियों को हटाया जाना भ्रष्टाचार को चुनौती देने वाले अधिकारियों के सामने आने वाले जोखिमों को उजागर करता है. यह भ्रष्ट और सबसे शक्तिशाली लोगों के बीच सांठगांठ को उजागर करता है।"
Created On :   17 Jan 2025 8:00 AM IST