Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 17 Dec 2024 7:04 PM IST
गाजा सिटी में इजरायली सेना का ताजा हमला
लेबनान और सीरिया के बाद अब इजरायल ने फिर से गाजा को निशाना बनाया है। बता दें, इजरायली सेना ने आज यानी मंगलवार 17 दिसंबर को गाजा के एक इमारत पर हमला किया। गाजा शहर पर इजरायली सेना के इस हमले में तकरीबन 14 लोगों की जाने चली गई। इजरायल डिफेंस फोर्स ने गाजा सिटी पर हमला उस समय किया जब यूएन में दोनों के बीच सीजफायर को लेकर चर्चा हो रही है। बता दें, बीते दिनों इजरायल और गाजा के बीच सीजफायर को लेकर मतदान भी किया गया था जिसमें इजरायल और अमेरिका के अलावा 158 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन किया।
- 17 Dec 2024 6:48 PM IST
संविधान पर चर्चा में शामिल हुए अमित शाह
राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब दे रहे अमित शाह
- 17 Dec 2024 6:27 PM IST
Jabalpur News: टक्कर मारने के बाद झोपड़ी में जा घुसी जीप, वृद्ध की मौत, एक अन्य भी घायल
कुंडम थाना क्षेत्र स्थित बिलटुकरी तिराहे के पास रविवार की शाम बेलगाम भागती जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे दो ग्रामीणोंं को कुचलते हुए एक झोपड़ी में जा घुसी। इस हादसे में घायल 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि घटना के बाद जीप चालक मौके से से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जीप चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।
- 17 Dec 2024 6:18 PM IST
'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पर गरमाई सियासत, कांग्रेस-TMC ने खुलकर किया विरोध
लोकसभा में मंगलवार (17 दिसंबर) को 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल पर वोटिंग होने के बाद उसे जेपीसी के पास भेज दिया गया है। जिसके बाद से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विपक्षी दल 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक के खिलाफ हैं और लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। फिर चाहे वह कांग्रेस हो या टीएमसी। TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संविधान के मूल ढांचे पर प्रहार है। तो वहीं, काग्रेंस का कहना है कि बिल में फिलहाल ढेर सारी कमियां हैं।
- 17 Dec 2024 6:08 PM IST
वन नेशन वन इलेक्शन पर आप सांसद संजय सिंह का बयान आया सामने, तानाशाही बढ़..
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, "अगर आप यूपी और बिहार के लोगों को रोहिंग्या कहेंगे, जो 40-50 सालों से यहां रह रहे हैं, अगर आप उनके नामों को वोटर लिस्ट से हटाना चाहते हैं, तो क्या मैं अपनी आवाज नहीं उठाऊंगा? अगर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्हें बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहें तो क्या हम इसे बर्दाश्त करेंगे? हम उन लोगों के खिलाफ लड़ेंगे जो यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोगों का अपमान करेंगे" आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, हमारे नेता का अपमान करेंगे तो हम भी आवाज उठाएंगे।
- 17 Dec 2024 6:07 PM IST
Jabalpur News: दो बार कोच सिक होने के कारण डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई गोंडवाना एक्सप्रेस
जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी थ्री का एक कोच सोमवार को दो बार सिक हो गया। बाद में महाकौशल एक्सप्रेस के कोच को गोंडवाना एक्सप्रेस में लगाकर ट्रेन को डेढ़ घंटे देरी से रवाना किया गया। इसके बाद कोच का सुधार कार्य कर महाकौशल एक्सप्रेस में लगाकर उसे रवाना किया गया। गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से 3.15 बजे हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होती है।
- 17 Dec 2024 6:04 PM IST
Chhindwara News: धारदार हथियार से हमले के आरोपियों का निकाला जुलूस
शिवपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिंदा बाजार में शनिवार शाम एक युवक पर तलवार और रॉड से हमले की घटना सामने आई थी। वारदात के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरोपियों का जुलूस निकला। इस दौरान आरोपी दोबारा किसी से मारपीट न करने की कसम खाते नजर आए।
- 17 Dec 2024 5:59 PM IST
Chhindwara News: 5 रुपए में भोजन कराने वाली दीनदयाल रसोई में अनाज का टोटा, ग्यारह माह से नहीं मिली अनुदान राशि
पांच रुपए में भोजन उपलब्ध कराने वाली दीनदयाल रसोई के बुरे हाल है। इस रसोई को संचालित कर रही समितियों को पिछले दस से ग्यारह माह से अनुदान की राशि नहीं मिली है जबकि हर माह मिलने वाला गेहूं और चावल भी नियमित नहीं मिलने से इसका टोटा बना हुआ है। ऐसे में दीनदयाल रसोई चलाने वाली समिति के सदस्यों का कहना है कि जैसे-तैसे रसोई को नियमित किया जा रहा है और ऐसे ही हाल रहे तो इसे चला पाना मुश्किल होगा।
- 17 Dec 2024 5:51 PM IST
Panna News: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में तेजी लाएं: कलेक्टर
कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक में समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पात्रतानुसार हितलाभ के त्वरित वितरण सहित अभियान की समय सीमा 26 जनवरी के पूर्व भी आवेदनों के निराकरण के लिए निर्देशित किया है।
- 17 Dec 2024 5:46 PM IST
Panna News: केन-बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावित गांवों के लोगों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रर्दशन
कहने को केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत बनने वाले डेम में छतरपुर जिले के गांवों के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व का कोर एरिया प्रभावित हो रहा है लेकिन इस परियोजना के चलते जिले के 8 गांव को भी विस्थापित होना पड रहा है। बताया जाता है कि लिंक परियोजना के लिए प्रभावित हो रही वन भूमि के बदले जिले के 8 गांवों को खाली कराकर टाइगर रिजर्व को सौंपा जायेगा ताकि बाघों का संसार न उजडे। इस कवायत में जिले के कूढन, गहदरा, रक्सेहा, कोनी, कटारी, बिल्हटा, खमरी, मरहा गांव को विस्थापित किया जा रहा है। यहां के लोगों को विस्थापित करने के लिए प्रशासन स्तर पर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   17 Dec 2024 8:00 AM IST