Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 17 April 2025 9:22 AM IST
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर ट्रंप का विवादित बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर से हार्वर्ड पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय एक मजाक है और यहा पढ़ाने वाले टीचर मूर्ख
- 17 April 2025 9:02 AM IST
ममता का योगी पर पलट वार
ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, यूपी के सीएम योगी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वह सबसे बड़े भोगी हैं। महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ों में कई लोग मारे गए। योगी लोगों को रैलियां नहीं निकालने देते।
- 17 April 2025 8:46 AM IST
वक्फ पर विरोध ममता का बीजेपी पर निशाना
बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रुप ले लिया। दंगा होने पर बीजेपी राज्य की ममता सरकार पर हमलावर है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने इमामों के साथ सभा में इसे लेकर बात की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
- 17 April 2025 8:33 AM IST
वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 पर अंतरिम आदेश दे सकता है टॉप कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के कुछ अहम प्रावधानों पर अंतरिम आदेश के जरिये रोक लगाने का प्रस्ताव रखा है। शीर्ष कोर्ट ने अदालताें की ओर से वक्फ घोषित संपत्तियों को गैर अधिसूचित करने, वक्फ में पदेन सदस्यों को छोड़कर अन्य गैर मुस्लिम सदस्य को शामिल करने और कलेक्टरों की जांच के दौरान संपत्ति को गैर वक्फ किए जाने के प्रावधानों पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा।
- 17 April 2025 8:17 AM IST
CM बनर्जी ने मुस्लिम मौलवियों से की मुलाकात
पश्चिम बंगाल की CM बनर्जी ने कोलकाता में मुस्लिम मौलवियों से मुलाकात की। धार्मिक नेताओं के साथ बैठक के दौरान, सीएम बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की । बनर्जी ने आगे यह भी कहा कि वह मुख्य सचिव से इस पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहेंगी।
- 17 April 2025 8:04 AM IST
मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT का गठन
मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT का गठन किया है। इस SIT की अध्यक्षता डीआईजी मुर्शिदाबाद रेंज करेंगे। गठित की गई SIT में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खुफिया शाखा), दो उपाधीक्षक - एक काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स (सीआईएफ) से और दूसरा आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) से 5 निरीक्षक (सीआईडी से चार और ट्रैफिक पुलिस से एक सहित), और सुंदरबन पुलिस जिले के तहत साइबर अपराध पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शामिल हैं।
Created On :   17 April 2025 8:00 AM IST