Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 16 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
  • 16 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 16 Dec 2024 3:51 PM IST

    Panna News: खेत की मेढ जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद, दोनों पक्षों की ओर से थाना अजयगढ में दर्ज कराई गई मारपीट की रिपोर्ट

    पन्ना के अजयगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुठला में खेत की मेढ जोते जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए जमकर वाद-विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों द्वारा घटना विवाद को लेकर अजयगढ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक पक्ष फरियादिया श्रीमती मिमता पाल पति बाबूलाल पाल उम्र ४८ निवासी ग्राम गुठला ने अपने पुत्र रविपाल के साथ थाना अजयगढ पहुंचकर पुलिस को बताया कि मेरा खेत एवं श्रीपाल का खेत आसपास है। दिनांक १४ दिसम्बर को सुबह ०७ बजे खेत में काम कर रही थी तभी श्रीपाल पाल एवं महेश पाल आए और बोले कि तुम्हारे लडके रवि ने हमारे खेत की मेड क्यों जोत ली है तो मैंने कहा कि तुम्हारी मेड नहीं जोती है इसी बात पर श्रीपाल व महेश गालियां देने लगे मना किया तो लात-घूसों से मारपीट की।

  • 16 Dec 2024 3:40 PM IST

    जंगपुरा के सपनों को साकार करना लक्ष्य मनीष सिसोदिया

    आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पूरी पार्टी जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी सीट बदले जाने के बाद जंगपुरा इलाके में चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। अब उन्होंने अपना कार्यालय खोलकर उसे जंगपुरा के भविष्य के सपनों को साकार करने का केंद्र बताया। मनीष सिसोदिया ने सोमवार को पूजा-पाठ करके इस केंद्र का उद्घाटन किया। अब यहीं से मनीष सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए रणनीति बनाएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे।

  • 16 Dec 2024 3:37 PM IST

    Panna News: सीएमएचओ ने किया दहलान चौकी स्वास्थ्य व वेलनेस सेंटर का निरीक्षण

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने गत दिवस उप स्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर दहलान चौकी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संस्था में प्रदान की जाने वाली सेवाओं, दवाईयों की उपलब्धता, रिकार्ड संधारण एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संस्था पर पदस्थ सीएचओ द्वारा ७० प्लस आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान भय वंदना कार्ड बनाये जा रहे थे। 

  • 16 Dec 2024 3:36 PM IST

    'वे सबसे वरिष्ठ..' इंडिया गठबंधन के प्रमुख के लिए ममता बनर्जी का नाम सुझाए जाने पर बोले अभिषेक बनर्जी



    इंडिया गठबंधन के प्रमुख के तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम सुझाए जाने पर TMC सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "इंडिया गठबंधन बैठकर इस पर चर्चा करेगी। वे सबसे वरिष्ठ हैं। ये उनका मुख्यमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल चल रहा है, वे चार बार केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं। इस बारे में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए... किसी भी पार्टी को छोटा नहीं समझना चाहिए। TMC INDIA गठबंधन में एकमात्र पार्टी है जिसने भाजपा को भी हराया और कांग्रेस को भी हराया है।"

  • 16 Dec 2024 3:28 PM IST

    नारायण मूर्ति ने फिर से दोहराई 70 घंटे काम की बात, युवाओं से कड़ी मेहनत करने की अपील

    इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने एक बार फिर सप्ताह में 70 घंटे काम करने की बात दोहराते हुए युवाओं से देश के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की है। मूर्ति ने सबसे पहले साल 2023 में देश के विकास को बढ़ावा देने के लिए 70 घंटे काम करने के विचार का सुझाव दिया था। हालांकि, कई लोगों और कुछ डॉक्टरों ने उनकी आलोचना की, लेकिन ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल सहित कई लोगों ने इसकी सराहना भी की थी।

    मूर्ति ने हाल ही में कोलकाता में एक कार्यक्रम में कहा कि युवा पीढ़ी को यह एहसास होना चाहिए कि उन्हें "कड़ी मेहनत करनी है और देश को नंबर एक बनाने की दिशा में काम करना है"। उन्होंने भारतीयों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

  • 16 Dec 2024 3:24 PM IST

    सुप्रीम कोर्ट ने उठाए कर्नाटक सरकार पर सवाल- नारे लगाना अपराध कैसे हुआ?

    मस्जिद में 'जय श्री राम' के नारे लगाने वाले दर्ज हुए केस को रद्द करने के खिलाफ याचिका पर नोटिस जारी करने से फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है। कोर्ट का याचिकाकर्ता से कहना है कि, वह याचिका की कॉपी कर्नाटक सरकार को सौंप दें। राज्य सरकार से जानकारी लेने के बाद ही जनवरी में इस मामले पर सुनवाई होगी।

  • 16 Dec 2024 3:19 PM IST

    Panna News: खेत से पाइप बिछाकर पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

    पन्ना जिले के अमानगंज के ग्राम पिपरिया खुर्द में स्थानीय निवासी दो पक्षोंके बीच खेत में पाइप बिछाकर पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में आपस में मारपीट होने की घटना सामने आई है। 

  • 16 Dec 2024 3:16 PM IST

    Satna News: चेक बाउंस हो जाने पर अदालत ने आरोपी को एक साल के कारावास की सजा सुनाई

    इलाज के लिए उधार ली गई 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि के लिए जारी चेक के बाउंस हो जाने पर अदालत ने आरोपी को एक साल के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कामिनी प्रजापति की कोर्ट ने चेक राशि के साथ 21 हजार 6 सौ रुपए का प्रतिकर दिए जाने का निर्णय सुनाया है। परिवादी की ओर से अधिवक्ता एमके शुक्ला ने पक्ष रखा। परिवादी अधिवक्ता ने बताया कि परिवादी जयप्रकाश सिंह से आरोपी प्रमोद कुमार सिंह ने पत्नी के इलाज की जरूरत बताकर 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि उधार लिया था, जिसके भुगतान के लिए आरोपी ने अपने खाते का चेक जारी किया था।

  • 16 Dec 2024 3:08 PM IST

    गावस्कर ने जायसवाल के आउट होने पर कहा 'आपका काम क्रीज पर टिके रहने की कोशिश करना था'

    भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस बात से बेहद निराश हैं कि गाबा में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल मिशेल स्टार्क का शिकार बने और उन्होंने कहा कि यह एक सलामी बल्लेबाज से अपेक्षित सर्वश्रेष्ठ शॉट नहीं था।

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर समाप्त होने के बाद, जायसवाल और केएल राहुल से भारत को शानदार शुरुआत दिलाने की काफी उम्मीद थी। लेकिन पारी की दूसरी गेंद पर जायसवाल ने स्क्वायर लेग पर मिशेल मार्श को कैच थमाया और सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए।

  • 16 Dec 2024 3:02 PM IST

    दिल्ली-NCR में लागू हुआ GRAP-III

    दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ प्रदूषण से हवा की गुणवत्ता भी बदतर होती जा रही है। इसे देखते हुए मौसम दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-III को लागू कर दिया गया है। 

Created On :   16 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story