Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 11 April 2025 9:56 AM IST
पश्चिमी सूडान में विस्थापन शिविरों पर फायरिंग
अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स ने पश्चिमी सूडान में विस्थापन शिविरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस गोलाबारी में 16 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। गैर-सरकारी संगठन सूडानी डॉक्टर्स नेटवर्क ने एक बयान में यह जानकारी दी। फायरिंग की घटना को बीते दिन गुरूवार को अंजाम दिया गया।
- 11 April 2025 9:36 AM IST
यूएस के वित्त विभाग ने दी जानकारी
यूएस के वित्त विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि ईरान के शैडो फ्लीट के रूप में 30 जहाजों के बेड़े और कई शिपिंग कंपनियों के मालिक जुगविंदर सिंह बराड़ काम कर रहा हैं। बराड़की यूएई के अलावा भारत स्थित शिपिंग कंपनी ग्लोबल टैंकर्स प्राइवेट लिमिटेड और पेट्रोकेमिकल बिक्री कंपनी बीएंडपी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड भी है। आपको बता दें शैडो फ्लीट टैंकर जहाजों का ऐसा समूह, जो प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए तेल का परिवहन करते हैं।
- 11 April 2025 9:20 AM IST
ईरान के शैडो फ्लीट पर अमेरिका की कार्रवाई
ईरानी पेट्रोल के अवैध परिवहन पर अमेरिका की सख्ती , अमेरिका ने ईरानी तेल की शिपिंग में शामिल संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक भारतीय नागरिक और 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध,इसमें दो भारतीय कंपनियां भी शामिल होने की कबर हैं।
- 11 April 2025 8:59 AM IST
एनआईए, दिल्ली पुलिस के साथ कई केंद्रीय सुरक्षा बलों को राणा की सुरक्षा का जिम्मा
राणा की सुरक्षा का जिम्मा एनआईए, दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों के पास है. तहव्वुर राणा को बख्तबंद सेल में रखा गया है. इस सेल में सीसीटीवी, कैमरे, मोशन सेंसर और बायोमेट्रिक लॉक और हर गतिविधि पर नजर
- 11 April 2025 8:38 AM IST
एनआईए हेडक्वार्टर के CGO कॉम्प्लेक्स में आतंकी राणा
तहव्वुर राणा को फिलहाल एनआईए हेडक्वार्टर के CGO कॉम्प्लेक्स की एक अत्यधिक सुरक्षित सेल में रखा गया है. इस सेल को आतंकवाद से संबंधित केसों के लिए बनाया गया है,जांच एजेंसी 24 घण्टों निगरानी करती है.
- 11 April 2025 8:25 AM IST
एनआईए आज आतंकी तहव्वुर राणा से सुबह 10 बजे से करेगी पूछताछ
एनआईए आज तहव्वुर राणा से सुबह 10 बजे से पूछताछ शुरू करेगी. एनआईए के एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे. एनआईए के इंटेरोगेशन रूम में CCTV कैमरा के सामने होंगी पूछताछ
- 11 April 2025 8:16 AM IST
आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ने राणा की जानकारी साझा की -NIA
एनआईए के मुताबिक आपराधिक साजिश के तहत आरोपी नंबर 1 डेविड कोलमैन हेडली ने भारत आने से पहले तहव्वुर राणा से पूरे ऑपरेशन पर चर्चा की थी। संभावित चुनौतियों का अनुमान लगाते हुए हेडली ने राणा को एक ईमेल भेजा जिसमें उसके सामान और संपत्तियों की डिटेल थी, राणा को साजिश में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की संलिप्तता के बारे में भी बताया।
- 11 April 2025 8:07 AM IST
NIA हिरासत् में मम्बई में 26/11 आतंकी हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा
पटियाला हाउस कोर्ट मुम्बई में 26/11 आतंकी हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को 18 दिन की हिरासत में भेजा, हालांकि एनआईए ने 20 दिन की हिरासत की मांग की थी। अब राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। इस दौरान जांच एजेंसी आतंकी राणा से 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ करेगी। हमले में 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे।
Created On :   11 April 2025 8:00 AM IST