Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 9 Jan 2025 6:39 PM IST
Shahdol News: अतिक्रमण पर नगर पालिका की कार्रवाई के दो दिन बाद ही लगा जाम
गांधी चौक से कृषि उपज मंडी तक गंज रोड पर बुधवार दोपहर सब्जी मंडी के समीप जाम के कारण वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को जाम से परेशानी का सामना तब करना पड़ा जब नगर पालिका अमले ने दो दिन पहले 6 जनवरी को गांधी चौक से सब्जी मंडी तक सडक़ किनारे अतिक्रमण पर कार्रवाई की थी।
- 9 Jan 2025 6:38 PM IST
Shahdol News: ब्यौहारी में ढाई लाख का गांजा, धनपुरी में नशीले इंजेक्शन जब्त
मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित नशीले कारोबार में महिलाओं की संलिप्तता बढ़ती जा रही है। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गांजा एवं नशीले इंजेक्शन के खिलाफ हुई पुलिस की कार्रवाई में महिलाएं भी आरोपी के रूप में सामने आई हैं। ब्यौहारी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में जब्त ढाई लाख रुपए के गांजा मामले के तीन आरोपियों में एक महिला व इंजेक्शन जब्ती की धनपुरी पुलिस कार्रवाई में महिला आरोपी है।
- 9 Jan 2025 6:37 PM IST
Shahdol News: 15 केंद्रों में ढाई लाख क्विंटल की खरीदी, हजारों किसानों का भुगतान अटका
अपनी उपज बेचने के बाद हजारों किसान ऐसे हैं जिन्हें डेढ़ माह बाद भी एक रुपए का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिले के 53 में 15 ऐसे केंद्र हैं जहां किसानों को अपनी मेहनत का पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है। भुगतान अटकने की बड़ी वजह परिवहन में गति नहीं आना है।
- 9 Jan 2025 6:37 PM IST
Shahdol News: नौकरशाही का नमूना, जनसुनवाई की कतार में खड़े हुए 11 जनपद सदस्य
सोहागपुर के 11 जनपद सदस्यों को परेशानी बताने के लिए मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई की कतार में खड़ा होना पड़ा। जनपद सदस्यों ने परेशानी बताई कि 15वें वित्त योजना में कार्ययोजना अनुमोदन की फाइल 2 साल में पास नहीं हुई। कलेक्टर से मंजूरी के बाद भी लगभग 8 माह से ज्यादा समय से जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में प्रक्रिया अटकी है।
- 9 Jan 2025 6:36 PM IST
Shahdol News: पौनांग मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की प्रतिमा बर्तन दुकान में मिली, आरोपी फरार
सोहागपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पौनांग मंदिर से 6 जनवरी की शाम को चोरी गई भगवान की अष्टधातु की मूर्ति सोहागपुर के बर्तन व्यापारी के यहां मिली। पुलिस ने मूर्ति चोरी के फौरन बाद सभी बर्तन व सोना-चांदी के व्यापारियों को सूचित किया था। किसी के द्वारा मूर्ति बेचने के आने पर सूचना देने की बात कही थी।
- 9 Jan 2025 6:36 PM IST
Shahdol News: पुराने विवाद पर बाहरी लोगों को बुलाकर महिला पर कराया हमला
पुराने विवाद को लेकर क्रिश्चियन अस्पताल परिसर में महिला के साथ बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट एवं छेडख़ानी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला सहित आधा दर्जन लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
- 9 Jan 2025 6:35 PM IST
Shahdol News: एनएच-43 के रखरखाव में लापरवाही से वाहन चालकों को हो रही परेशानी
संभागीय मुख्यालय के तीनों जिलों से गुजरी नेशनल हाइवे-43 में आवागमन मुश्किल होता जा रहा है। उमरिया से शहडोल तक निर्माण अधूरा है, इससे आगे अनूपपुर जिला तक के मार्ग में अनेक जगहों पर गड्ढों की भरमार हो चुकी है। मार्ग में लगे संकेतक और मार्किंग गायब हो चुके हैं। जिसके कारण रात के समय चलना हादसों को निमंत्रण देने जैसा है।
- 9 Jan 2025 6:31 PM IST
भारत मेरे जीवन का सबसे अद्भुत वक्त एरिक गार्सेटी
अडाणी के बारे में कुछ कहने से बचें अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, भारत की राजधानी दिल्ली में काम करना मेरे जीवन का सबसे अद्भुत वक्त
- 9 Jan 2025 6:30 PM IST
मेरे जीवन का सबसे अद्भुत वक्त
अडाणी के बारे में कुछ कहने से बचें अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, भारत की राजधानी दिल्ली में काम करना मेरे जीवन का सबसे अद्भुत वक्त
- 9 Jan 2025 6:22 PM IST
तिरुपति मंदिर हादसे पर सीएम नायडू का बयान
तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ को लेकर CM नायडू ने कहा कि स्थिति को सहीं ढंग से नहीं संभाला गया।
Created On :   9 Jan 2025 8:00 AM IST