टेलीविजन: 'बिग बॉस ओटीटी 3' 'वीकेंड का वार' में नजर आएंगे रैपर रफ्तार व 'किल' की स्टार कास्ट

बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार में नजर आएंगे रैपर रफ्तार व किल की स्टार कास्ट
'बिग बॉस ओटीटी 3' की शुरुआत 21 जून को हुई। शो में 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई, लेकिन पहले ही हफ्ते में नीरज गोयत बेघर हो गए। इस दौरान घरवालों को जहां मजाक-मस्ती करते देखा गया, तो वहीं लड़ाई-झगड़े भी खूब हुए। ऐसे में लोगों को 'वीकेंड का वार' का इंतजार है।

मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। 'बिग बॉस ओटीटी 3' की शुरुआत 21 जून को हुई। शो में 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई, लेकिन पहले ही हफ्ते में नीरज गोयत बेघर हो गए। इस दौरान घरवालों को जहां मजाक-मस्ती करते देखा गया, तो वहीं लड़ाई-झगड़े भी खूब हुए। ऐसे में लोगों को 'वीकेंड का वार' का इंतजार है।

शनिवार को दिखाए जाने वाले पहले 'वीकेंड का वार' एपिसोड में रैपर रफ्तार और एक्टर राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगे।

रफ्तार को 'धूप चिक', 'ऑल ब्लैक', 'धाकड़', 'घना कसूता' और 'ऐसा मैं शैतान' जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता हैं। वह शो में अपने नए गाने 'मोरनी' को प्रमोट करने के लिए आएंगे।

वहीं एक्टर राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी अपनी अपकमिंग फिल्म 'किल' को प्रमोट करते दिखाई देंगे।

'किल' 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

घर से बाहर होने के बाद बॉक्सर नीरज गोयत ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा था, ''मैं निराश हूं, क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी जल्दी बाहर हो जाऊंगा। मैं अच्छा खेल रहा था।''

जब उनसे ऐसे कंटेस्टेंट का नाम बताने के लिए कहा गया, जिन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए, तो इस पर उन्होंने तुरंत 'सना सुल्तान' का नाम लिया। उन्होंने कहा, ''घर में 15 लोग हैं। 14 लोगों के साथ मेरा अच्छा तालमेल है, लेकिन केवल सना सुल्तान के साथ, मेरी वाइब नहीं मिली, क्योंकि वह फेक है।"

'बिग बॉस ओटीटी 3' जियो सिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jun 2024 11:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story