राजनीति: सीएम सिद्धारमैया के नेतृत्व में हर जगह भ्रष्टाचार बसवराज बोम्मई
बेंगलुरु, 6 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया के राज में आम नागरिकों का जीना दूभर हो गया है।
उन्होंने कहा, “सिद्धारमैया के नेतृत्व में हर विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है और इस भ्रष्टाचार ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। आज की तारीख में आपको हर विभाग में हर स्तर पर भ्रष्टाचार देखने को मिलेगा। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। जाहिर तौर पर इसका जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुद ही हैं।”
उन्होंने दावा किया कि, “शिग्गावी में बेंगुलरु से बेहतर सड़क है, जिससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में किस तरह से विकास के कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “इस सरकार ने मुझ पर हमला करने के लिए अपना पूरा तंत्र इस्तेमाल किया था। लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि एक दिन मैं इन लोगों को बताऊंगा कि आखिर विकास की असल परिभाषा क्या होती है।”
उन्होंने कहा, “जब से सिद्धारमैया ने कमान संभाली है, तब से लेकर आज तक प्रदेश में विकास के लिए एक भी फंड आवंटित नहीं किया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार विकास के कार्यों को लेकर कितनी गंभीर है।”
इसके अलावा, बोम्मई ने मुडा प्रकरण को लेकर भी सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के इतिहास में सिद्धारमैया ऐसे पहले सीएम हैं, जो भ्रष्टाचार के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि मुडा मामले को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बुधवार को लोकायुक्त के समक्ष पेश हुए। इस दौरान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2024 3:18 PM IST