बॉलीवुड: वरुण धवन दिल्ली में अमित शाह से मिले, बोले-'इनके सामने तो हम सब 'बेबी' हैं'
मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रचार में व्यस्त हैं। एक्टर ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
वरुण धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अमित शाह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वरुण ने अमित शाह के लिए लिखा, "इनके सामने तो हम सब 'बेबी' हैं।"
वरुण ने अमित शाह से मिलकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई।"
दिल्ली में एक कार्यक्रम में वरुण धवन की अमित शाह से मुलाकात हुई, जहां उन्होंने एक दिलचस्प सवाल पूछा; "राम और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या है?"
अमित शाह ने कहा कि राम और रावण के बीच मुख्य अंतर उनके कर्तव्यों या 'धर्म' को पूरा करने के उनके अलग-अलग तरीकों में निहित है। उन्होंने बताया कि राम जैसे लोगों के लिए, उनके व्यक्तिगत हित उनके कर्तव्य की भावना से निर्देशित होते हैं, जबकि रावण जैसे अन्य लोग अपनी जिम्मेदारियों से ज्यादा स्वार्थ को प्राथमिकता देते हैं।
'बेबी जॉन' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे कालिस ने निर्देशित किया है। यह एटली की 2016 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थेरी' का हिंदी रूपांतरण है। फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जारा ज्याना और जैकी श्रॉफ हैं।
फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। यह डीसीपी सत्य वर्मा आईपीएस उर्फ बेबी जॉन की कहानी है, जो अपनी मौत का नाटक करता है और एक निजी त्रासदी के बाद केरल में शांतिपूर्ण माहौल में अपनी बेटी खुशी की परवरिश करने के लिए अंडरग्राउंड हो जाता है। हालांकि, उसका अतीत तब सामने आता है जब उसका दुश्मन बब्बर शेर (एक राजनेता) यह पता लगाता है कि वह जिंदा है।
नई दिल्ली में अपने प्रमोशन के दौरान वरुण ने रैपर यो यो हनी सिंह से मुलाकात की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Dec 2024 12:48 PM IST