समाज: दिल्ली में आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- ' बुजुर्गों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार'

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आज से आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण शुरू हो गया। इस कार्ड के जरिए बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, जिसमें 5 लाख रुपये आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत और 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार देगी।
इस योजना की शुरुआत दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, मंत्री आशीष सूद और बीजेपी विधायक शामिल हुए। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए सैकड़ों बुजुर्ग भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अब हमारे बुजुर्ग हर उस अस्पताल में अपना मुफ्त उपचार करा सकेंगे, जो इस योजना के तहत सूचीबद्ध होगा। आपको इसके एवज में कुछ भी जमा नहीं कराना होगा। आपको बस उपचार कराना होगा और उसका भुगतान सरकार की तरफ से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पूर्व की ‘आप’ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने आप लोगों के साथ अन्याय किया। केवल अपने अहम कारणों से पिछली सरकार ने इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। आज मैं उनको कहना चाहूंगी कि दिल्ली अब अपने हक से चलेगी और किसी का भी हक नहीं मारा जाएगा। यह सरकार अपने बुजुर्गों के साथ है।
उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहूंगी कि ऐसी योजना पूरे विश्व में किसी भी देश में नहीं है। आप बड़े से बड़े देश का नाम उठा लीजिए, लेकिन ऐसी योजना किसी भी देश ने नहीं दी है।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग, चाहे वे अमीर हों या गरीब, किसी भी समुदाय से हों, बिना आय सीमा के मुफ्त इलाज का लाभ ले सकेंगे। यह इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस होगा। अगर कार्ड न हो, तो आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के आधार पर भी इलाज संभव है। दिल्ली में करीब 33 लाख लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे, जिसमें 70 वर्ष से कम उम्र के लोग भी शामिल हैं। यह योजना बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के साथ उनकी चिंताओं को कम करेगी।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत में इसे दिल्ली के लिए खुशी का दिन बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के चुनाव में वादा किया था कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा। आज यह वादा पूरा हुआ।”
उन्होंने मंच पर नाचते बुजुर्गों की खुशी का जिक्र करते हुए इसे ‘मोदी की गारंटी’ बताया।
बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, “मोदी जी ने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि वे बुजुर्गों की सेहत की चिंता करेंगे। आज यह योजना लागू हो रही है। रेखा गुप्ता जी को बधाई कि उन्होंने इसे जल्द लागू किया। यह दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत है।”
कपिल मिश्रा ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह योजना पहले भी लागू हो सकती थी, लेकिन पिछली सरकार ने इसे रोके रखा। दिल्ली की जनता ने बीजेपी को चुना और आज मोदी जी की गारंटी पूरी हो रही है। अब हर बुजुर्ग का इलाज मुफ्त होगा।”
बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया, “हमने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि बीजेपी की सरकार बनते ही आयुष्मान भारत योजना लागू होगी। पहली कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। पहले अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को लागू नहीं होने दिया, लेकिन जनता ने उन्हें सजा दी और बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत दिया। आज 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।”
मंत्री आशीष सूद ने कहा, “चाहे रिक्शा चालक का पिता हो या पायलट का, सभी को बिना भेदभाव के 10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।”
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार ने खुशी जताते हुए कहा, “मोदी जी का सपना जमीन पर उतर रहा है। बुजुर्ग हमारे माता-पिता समान हैं। उनकी खुशी देखकर गर्व होता है। यह योजना उनकी सेहत की चिंता खत्म करेगी।”
वहीं, कार्यक्रम में शामिल बुजुर्गों ने इस योजना की जमकर तारीफ की। योगिता बग्गा (पंजाब केसरी क्लब, पश्चिम विहार) ने कहा, “हम 70 साल से ऊपर हैं। हमें इस योजना की सख्त जरूरत है। यह कागजों तक सीमित न रहे, जल्द लागू हो। मोदी जी का शुक्रिया।”
आदर्श सहगल (आर्य महिला आश्रम) ने कहा, “यह बहुत बड़ा काम है। हम बीमार न हों, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो 10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा। सरकार को शत-शत नमन। यह गरीबों के लिए वरदान है।” वीणा बजाज ने अपने साथ आई 10-12 बुजुर्ग महिलाओं के साथ खुशी जताई।
उन्होंने कहा, “मोदी जी ने हम पर एहसान किया। अब हमें चिंता नहीं कि बीमारी में इलाज कैसे होगा। यह योजना हमें मानसिक सुकून दे रही है।”
सुदेश रानी ने कहा, “यह योजना उन लोगों के लिए वरदान है जो इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। मोदी जी और बीजेपी सरकार का धन्यवाद।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2025 1:08 PM IST